राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में राजीव के नेतृत्व में राजस्थान का दल भाग लेगा

राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में राजीव के नेतृत्व में राजस्थान का दल भाग लेगा

प्रेषित समय :11:35:09 AM / Fri, Jan 3rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जयपुर (व्हाट्सएप- 8875863494). केंद्रीय सिविल सेवा एवं सांस्कृतिक क्रीड़ा बोर्ड नई दिल्ली के तत्वावधान में 3 से 8 जनवरी को नई दिल्ली में होने जा रही राष्ट्रीय सिविल सेवा बैडमिंटन प्रतियोगिता 2025 में राजस्थान की टीम बांसवाड़ा के राज्य शिक्षा सेवा अधिकारी राजीव द्विवेदी  के नेतृत्व में राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी l बांसवाड़ा जिले के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है कि सम्पूर्ण उदयपुर संभाग से द्विवेदी एकमात्र खिलाड़ी है जिनका राजस्थान की टीम में चयन हुआ है और वे राज्य की टीम का नेतृत्व भी कर रहे हैं l  

बांसवाड़ा के खेल स्टेडियम में आयोजित समारोह में खेल अधिकारी धनेश्वर मईडा, कोच श्याम जांगिड़, वरिष्ठ खिलाड़ियों  केजी गुप्ता, अजय, सौरभ मित्तल, सौरभ तिवारी जावेद, मुदित आदि ने शुभकामनाएं देते हुए द्विवेदी के नेतृत्व में प्रदेश के उत्कृष्ट प्रदर्शन का विश्वास जताया l यह जानकारी सह सचिव सौरभ मित्तल ने दी l 

क्षेत्र के अग्रणी व प्रख्यात समाजसेवी रहे दिवंगत पंडित भगवान शंकर द्विवेदी के सुपुत्र एवं वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता व प्रदेश/संभाग के जनहित को समर्पित कई स्वैच्छिक/सामाजिक संगठनों के मार्गदर्शक/संरक्षक जयंत द्विवेदी तथा सेवानिवृत्ति वरिष्ठ बैंकिंग अधिकारी हेमंत द्विवेदी के भाई राजीव द्विवेदी जिले में बैडमिंटन के अग्रणी खिलाड़ी है जिन्होंने राज्य एवं राष्ट्र स्तर पर पूर्व में भी कई प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर महत्वपूर्ण उपलब्धियां अर्जित की है l जनहित, समाज सेवा और शैक्षिक कार्यों को समर्पित परिवार के प्रतिनिधि राजीव द्विवेदी की पत्नी श्रीमती सुमन द्विवेदी भी वरिष्ठ शिक्षा सेवा अधिकारी के रूप में प्रभावी सेवाएं दे रही है l द्विवेदी शिक्षा विभागीय प्रतियोगिताओं में अपने शानदार प्रदर्शन से कई पुरस्कार भी प्राप्त कर चुके हैं l अखिल राजस्थान उपभोक्ता संगठन महासंघ के पदाधिकारी एवं  राज्य सेवा अधिकारी रौनक उपाध्याय व संजय साहू ने द्विवेदी को बधाई देते हुए उनके नेतृत्व में प्रदेश के श्रेष्ठ प्रदर्शन का विश्वास व्यक्त किया है l