बॉलीवुड के मशहूर गायक अरमान मलिक ने अपनी गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ से शादी कर ली। दोनों ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की तस्वीरें साझा कीं। बता दें कि अरमान और आशना की सगाई अगस्त 2023 में हुई थी।
शादी की तस्वीरों के साथ कपल ने कैप्शन में लिखा, "तू ही मेरा घर।" तस्वीरों में अरमान और आशना बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं। आशना ने ऑरेंज शेड का लहंगा पहन रखा है, जबकि अरमान दूल्हे के पारंपरिक परिधान में काफी हैंडसम लग रहे हैं।
शादी समारोह में करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हुए। तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, और फैंस उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं। अरमान के पिता डब्बू मलिक ने भी दिल वाले इमोजी के जरिए अपने प्यार का इज़हार किया।
सेलिब्रिटीज ने भी बधाइयां दीं। अभिनेत्री प्रनूतन और सोफी चौधरी ने इमोजी के जरिए अपनी खुशी जताई। सोफी ने लिखा, "ओह माय गुडनेस! आप दोनों को बधाई।" आहना कुमरा ने कहा, "बधाई हो," जबकि वरुण धवन ने उनकी पोस्ट को पसंद किया।
गौरतलब है कि अरमान और आशना ने अगस्त 2023 में अपनी सगाई की घोषणा की थी। उस वक्त अरमान ने एक रोमांटिक फोटो सीरीज शेयर की थी, जिसमें वे घुटने के बल बैठकर आशना को अंगूठी पहनाते नजर आए थे। तब उन्होंने लिखा था, "और हमारा हमेशा का साथ अब शुरू हुआ है।"