नई दिल्ली. सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने 4G नेटवर्क के विस्तार के तहत 3G सेवाओं को बंद करने जा रही है। इस फैसले का असर लाखों यूजर्स पर पड़ेगा। 15 जनवरी 2025 से BSNL पटना में अपनी 3G सेवाएं बंद कर देगी। इससे पहले, कंपनी ने मुंगेर, खगड़िया, बेगूसराय, कटिहार और मोतिहारी जैसे जिलों में 3G नेटवर्क को पहले चरण में बंद कर दिया है।
दूसरे चरण में पटना सहित अन्य जिलों में 3G सेवाएं बंद कर दी जाएंगी। 3G सिम उपयोग करने वाले ग्राहकों को केवल कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध होगी, लेकिन वे डेटा सेवाओं का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। BSNL के चीफ जनरल मैनेजर आरके चौधरी ने बताया कि राज्य के ज्यादातर जिलों में 4G नेटवर्क अपडेट हो चुका है और इसी के चलते 3G सेवाओं को चरणबद्ध तरीके से बंद किया जा रहा है।
3G सेवा बंद होने के बाद क्या करें?
अगर आप BSNL के 3G सिम का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है। BSNL अपने ग्राहकों को मुफ्त 4G सिम प्रदान कर रहा है।
कैसे बदलें 3G सिम को 4G में?
अपने नजदीकी BSNL कस्टमर केयर सेंटर या BSNL ऑफिस जाएं।
पुराना 3G सिम जमा करें।
मुफ्त में नया 4G सिम प्राप्त करें।
यह सेवा पूरी तरह से निशुल्क है और BSNL का उद्देश्य है कि ग्राहकों को बेहतर और तेज इंटरनेट सेवाएं प्रदान की जाएं। 3G सेवा बंद होने से कुछ समय के लिए ग्राहकों को असुविधा हो सकती है, लेकिन BSNL का यह कदम 4G नेटवर्क को अधिक व्यापक और सुलभ बनाने के लिए है। इससे ग्राहकों को बेहतर कॉल क्वालिटी और तेज डेटा स्पीड मिलेगी। अपने सिम को समय पर अपडेट करें ताकि आपको सेवाओं का कोई व्यवधान न हो और BSNL के 4G नेटवर्क का लाभ उठा सकें।