गोल्डन ग्लोब्स के बाद BAFTA की लॉन्ग लिस्ट में शामिल हुई पायल कपाड़िया की फिल्म

गोल्डन ग्लोब्स के बाद BAFTA की लॉन्ग लिस्ट में शामिल हुई पायल कपाड़िया की फिल्म

प्रेषित समय :12:54:10 PM / Sat, Jan 4th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

भारतीय फिल्म निर्देशक पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन इज लाइट’ ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान मजबूत कर ली है। गोल्डन ग्लोब्स 2025 में नामांकन के बाद अब यह फिल्म ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स (BAFTA) 2025 की लॉन्ग लिस्ट में शामिल हो गई है।

बाफ्टा द्वारा जारी की गई 25 फिल्मों की लॉन्ग लिस्ट में पायल कपाड़िया की इस फिल्म ने बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले और बेस्ट फिल्म नॉट इन इंग्लिश लैंग्वेज कैटेगरी में अपनी जगह बनाई है। यह उपलब्धि भारतीय सिनेमा के लिए गर्व का क्षण है और फिल्म को अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के बीच खूब सराहना मिल रही है। इससे पहले ‘ऑल वी इमेजिन इज लाइट’ को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2025 के लिए बेस्ट मोशन पिक्चर (नॉन-इंग्लिश लैंग्वेज) और बेस्ट डायरेक्टर कैटेगरी में नामांकित किया गया था। यह फिल्म पिछले साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी खूब चर्चित रही, जहां इसने प्रतिष्ठित ग्रांड प्रिक्स अवॉर्ड अपने नाम किया था।

फिल्म ‘मंकी मैन’ के लिए अभिनेता देव पटेल ने भी बाफ्टा की बेस्ट लीड एक्टर कैटेगरी में जगह बनाई है। इसके अलावा हिंदी फिल्म ‘संतोष’ भी बाफ्टा की शॉर्टलिस्ट में शामिल हुई है, जो भारतीय सिनेमा के लिए एक और बड़ी उपलब्धि है। ‘ऑल वी इमेजिन इज लाइट’ हाल ही में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध हुई है। यह फिल्म 3 जनवरी से प्लेटफॉर्म पर देखी जा सकती है। पायल कपाड़िया की यह फिल्म अब दो प्रमुख अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड्स, गोल्डन ग्लोब्स और बाफ्टा, में अवॉर्ड जीतने की दौड़ में शामिल है। यह भारतीय सिनेमा की वैश्विक पहचान को और मजबूत करने वाला कदम है।