आयरा बंसल जल्द ही साउथ इंडस्ट्री में रखेंगी कदम

आयरा बंसल जल्द ही साउथ इंडस्ट्री में रखेंगी कदम

प्रेषित समय :11:56:11 AM / Sun, Jan 5th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

गोविंदा और वरुण शर्मा की फिल्म फ्राई डे में काम कर चुकीं आयरा ने हाल ही में अपनी पहली तेलुगु फिल्म की शूटिंग पूरी की है, जिसका नाम शिवा - द फाइटर है। यह फिल्म 2025 में रिलीज होगी। आगरा की रहने वाली आयरा ने फ्राई डे, 36 फार्म हाउस और द जोया फैक्टर जैसी फिल्मों में अभिनय किया है और अब साउथ इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए उत्साहित हैं।

अपनी तेलुगु फिल्म के बारे में बात करते हुए आयरा ने बताया, "यह एक एक्शन फिल्म है, जिसमें मैं इंदुकुरी सुनील वर्मा, विकास वशिष्ठ और पोसानी कृष्ण मुरली के साथ स्क्रीन साझा कर रही हूं। फिल्म की डबिंग और पोस्ट-प्रोडक्शन का काम जारी है। जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी होगी, मैं फिल्म के बारे में और जानकारी साझा करूंगी।"

आयरा ने म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है, जिससे उन्हें और अधिक प्रोजेक्ट्स मिलने में मदद मिली। उन्होंने राजू खेर के साथ मेरी बिटिया, अली मर्चेंट के साथ है कहाँ, विनय बावा के साथ बुके, और दो पागल जैसे म्यूजिक वीडियोज़ में काम किया है। आयरा का मानना है कि उनकी सफलता में भगवान की कृपा है। वह खुद को भाग्यशाली मानती हैं कि उन्होंने अपनी फिल्मों में गोविंदा, वरुण शर्मा, संजय मिश्रा, विजय राज, विनीत कुमार सिंह और सौरभ शुक्ला जैसे बेहतरीन कलाकारों के साथ काम किया है। सेट पर बिताए गए समय ने उन्हें अभिनय में बेहतर बनने का मौका दिया।

फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज़ के अलावा, आयरा ने भारत और अमेरिका के कई प्रतिष्ठित फैशन डिजाइनरों के लिए रैंप वॉक भी किया है। आयरा, बिग बॉस सीजन 17 की प्रतिभागी और अभिनेत्री सोनिया बंसल की बहन हैं। हालांकि, वह यह स्पष्ट करती हैं कि उन्हें इंडस्ट्री में जो भी काम मिला, वह ऑडिशन और कास्टिंग एजेंसियों की मदद से मिला। उनकी बहन सोनिया इंडस्ट्री में पहले से सक्रिय हैं और जब भी मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है, आयरा उनसे सलाह लेती हैं।