SL vs NZ 1st ODI 2025: पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 9 विकेट से रौंदा

SL vs NZ 1st ODI 2025: पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 9 विकेट से रौंदा

प्रेषित समय :10:49:57 AM / Sun, Jan 5th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

वेलिंगटन. न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 9 विकेट से मात दी. इस जीत में न्यूजीलैंड की बेहतरीन गेंदबाजी और बल्लेबाजी का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. 

श्रीलंका ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 43.4 ओवर में 178 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. श्रीलंका के लिए अविष्का फर्नांडो ने सबसे अधिक 56 रन बनाए. उन्होंने 63 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से यह पारी खेली. जनिथ लियानागे ने 36 रन और वानिंदु हसरंगा ने 35 रन का योगदान दिया. न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट झटके. जैकब डफी ने 8.4 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट हासिल किए, जबकि नाथन स्मिथ ने 8 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट चटकाए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 26.2 ओवर में ही 180 रन बनाकर यह मुकाबला 9 विकेट से अपने नाम कर लिया. विल यंग ने शानदार नाबाद 90 रन की पारी खेली. उन्होंने 86 गेंदों में 11 चौकों की मदद से यह पारी खेली. रचिन रविंद्र ने 36 गेंदों में 45 रन बनाए, जिसमें 8 चौके शामिल थे। मार्क चैपमैन ने भी नाबाद 29 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई. श्रीलंका के लिए चामिंदु विक्रमसिंघे ने 3.2 ओवर में 28 रन देकर एकमात्र विकेट हासिल किया. वानिंदु हसरंगा और असिथा फर्नांडो को कोई सफलता नहीं मिली.