बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला हुआ है. जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने सोमवार को भारतीय सेना की एक बख्तरबंद गाड़ी को निशाना बनाकर आईइईडी ब्लास्ट किया.
बस्तर रेंज के आईजी ने इस हमले की पुष्टि की है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस हमले में सेना के 7 जवान शहीद हो गए हैं. जबकि कई जवान जख्मी बताए जा रहे हैं. नक्सल एडीजी विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि नक्सलियों ने बीजापुर के कुटुर मार्ग पर आईईडी ब्लास्ट किया. नक्सलियों ने सेना की जिस गाड़ी को निशाना बनाया, उसमें 9 से ज्यादा जवान सवार थे. भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई भी की है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-