छत्तीसगढ़ में भीषण हादसा, डीजल से भरे टैंकर व ट्रेलर में हुई जबरदस्त टक्कर, 3 जिंदा जले

छत्तीसगढ़ में भीषण हादसा, डीजल से भरे टैंकर व ट्रेलर में हुई जबरदस्त टक्कर, 3 जिंदा जले

प्रेषित समय :14:23:10 PM / Mon, Jan 6th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

रायपुर. छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के गोड़ा गांव में पुलिया के पास आधी सड़क घेरकर खड़ी एक ट्रेलर से ऑइल टैंकर जा टकराया. डीजल से भरे टैंकर ने तुरंत आग पकड़ी ली. भयानक लपटों के बीच भीतर मौजूद तीनों लोगों की हड्डियां तक जलकर खाक हो गईं.

घटना शनिवार की है. रायपुर में मंदिर हसौद से एक टैंकर डीजल भरकर जांजगीर-चांपा की ओर जा रहा था. गाड़ी पामगढ़ में रहने वाले छेदीलाल पटेल (58) चला रहे थे. कोरबा में रहने 22 साल के कान्हा वैष्णव बतौर हेल्पर इसमें मौजूद थे. जबकि, जांजगीर के बलराम कश्यप ने घर जाने के लिए लिट लिया था. वे ड्राइवर के परिचित थे.

रात करीब 9 बजे पलारी से 10 किमी आगे यह ट्रेलर हादसे का शिकार हो गया. पुलिया के पास मोड़ पर ट्रेलर जैसे ही मुड़ा, सामने आधी सड़क घेरकर खड़ी ट्रेलर से जा टकराया. डीजल से लबालब भरे टैंकर ने तुरंत आग पकड़ ली. तीनों लोग अंदर ही जलकर खाक हो गए. मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम को मृतकों की अस्थियां तलाशने में काफी परेशानी हुई. घंटों मशक्कत के बाद कुछ अवशेष मिले, जिन्हें डीएनए जांच के लिए लैब भेजा गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-