JABALPUR: सदर के गैरीसन ग्राउंड में युवक की लाश मिलने से सनसनी, अर्धनग्र अवस्था में मिला

JABALPUR: सदर के गैरीसन ग्राउंड में युवक की लाश मिलने से सनसनी, अर्धनग्र अवस्था में मिला

प्रेषित समय :20:47:46 PM / Mon, Jan 6th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित सदर क्षेत्र में आज उस वक्त सनसनी फैल गई. जब लोगों ने गैरीसन ग्राउंड में एक युवक को अर्धनग्र हालत में मृत देखा. ग्राउंड में लाश मिलने की खबर पाते ही पुलिस अधिकारी मौके पहुंच गए थे, जिन्होने देखा कि युवक का शरीर पूरी तरह अकड़ चुका था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार गैरीसन ग्राउंड में आज सुबह जब लोग वॉक करने के लिए पहुंचे तो देखा एक युवक जिसकी उम्र 35 से 40 वर्ष के लगभग है, अर्धनग्र हालत में मृत पड़ा है. शरीर पूरी तरह अकड़ चुका है. ग्राउंड में लाश मिलने की खबर पाते ही आसपास के लोग एकत्र हो गए, जिनके बीच तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त हो गई. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ में खड़े लोगों से मृतक की शिनाख्ती के प्रयास किए लेकिन किसी ने भी शव को नहीं पहचाना. पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा. वहीं लोगों का कहना था कि संभवत: ठंड में रात भर खुले में अर्धनग्र हालत में पड़े होने के कारण मौत हुई होगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-