बलिया. बिहार के बक्सर जिले के छतनवार गांव में रविवार देर शाम छापा मारने पहुंची यूपी की बलिया कोतवाली पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. हमले में एक एसआई, एक एएसआई और पांच आरक्षी जख्मी हो गए. हमलावरों ने पथराव कर पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घायल पुलिसकर्मियों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. बलिया कोतवाली पुलिस बगैर स्थानीय पुलिस को सूचना दिए वहां पहुंची थी.
पुलिस को मिली थी ये सूचना
बलिया पुलिस को सूचना मिली थी कि छतनवार गांव के यादव टोला स्थित धर्मराज यादव के घर चोरी की बाइक रखी है. बलिया में चोरी की बाइक के साथ युवक पकड़ा गया था, जिसने पूछताछ में धर्मराज यादव का नाम लिया था. इसी आधार पर बलिया पुलिस देर शाम वहां पहुंची थी. पुलिस ने धर्मराज यादव के घर की तलाशी लेनी शुरू की. धर्मराज के परिजनों और गांव के अन्य लोगों ने टीम पर हमला कर दिया.
दो लोगों को गंभीर चोटें आईं
हमले में बलिया कोतवाली के एसआई ज्ञान चंद्र शुक्ला और एएसआई राजू राय जख्मी हो गए. दोनों को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि अन्य पुलिसकर्मियों को भी हल्की चोटें आई हैं. ग्रामीणों ने पुलिस वाहन पर भी पथराव कर दिया, वाहन का शीशा टूट गया. पुलिस को चोरी की बाइक भी मौके पर नहीं मिली.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-