प्रेग्नेंट करो और 5 लाख रुपये कमाओ: नवादा में साइबर ठगों का पर्दाफाश

प्रेग्नेंट करो और 5 लाख रुपये कमाओ: नवादा में साइबर ठगों का पर्दाफाश

प्रेषित समय :12:47:21 PM / Tue, Jan 7th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नवादा. बिहार के नवादा में एक अजीबो-गरीब साइबर ठगी का मामला सामने आया है। "निसंतान महिलाओं को प्रेग्नेंट करो और लाखों कमाओ" जैसे विज्ञापन इलाके में चर्चा का विषय बने हुए थे। इन विज्ञापनों में दावा किया गया था कि ऐसी महिलाओं को गर्भवती करने पर 5 लाख रुपये दिए जाएंगे, और यदि महिला गर्भवती नहीं हुई, तो भी 50 हजार रुपये की गारंटी होगी। इस अनोखे ऑफर के लालच में कई लोग विज्ञापन में दिए गए नंबर पर संपर्क कर रहे थे। ठग उनसे रजिस्ट्रेशन के नाम पर फीस मांगते, और जैसे ही लोग पैसे जमा करते, उन्हें ब्लॉक कर दिया जाता।

नवादा पुलिस ने इस मामले की गहराई से जांच की और नारदीगंज थाना क्षेत्र के कहुआरा गांव में छापेमारी कर तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। ये ठग "ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब (बेबी बर्थ सर्विस)" और "प्ले बॉय सर्विस" जैसे नामों से लोगों को फंसाने का काम कर रहे थे। डीएसपी के अनुसार, आरोपी देश के अलग-अलग राज्यों के लोगों को कॉल करते और बताते कि उन्हें ऐसी महिलाओं को गर्भवती करने का काम करना है, जिनके बच्चे नहीं हो रहे। इस काम के लिए उन्हें 5 लाख रुपये देने का वादा किया जाता था। अगर महिला गर्भवती नहीं होती तो भी 50 हजार रुपये देने की बात कही जाती थी।

जैसे ही कोई व्यक्ति इस नौकरी के लिए हामी भरता, ठग रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर 500 रुपये से लेकर 20 हजार रुपये तक ऑनलाइन पेमेंट करवा लेते। इसके अलावा, ये लोग कई जगह विज्ञापन भी प्रकाशित करते, जिससे लोग खुद उनसे संपर्क करते। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम राहुल कुमार (19), भोला कुमार (20), और प्रिंस राज उर्फ पंकज कुमार (20) हैं। सभी आरोपी नारदीगंज थाना क्षेत्र के कहुआरा गांव के निवासी हैं। पुलिस ने इनके पास से 6 एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किए हैं। मोबाइल में व्हाट्सएप पर बातचीत, फोटो, ऑडियो, और लेन-देन से जुड़े ट्रांजेक्शन के सबूत मिले हैं।