Movie Review: वरुण धवन का नया अवतार- बेबी जॉन

Movie Review: वरुण धवन का नया अवतार- बेबी जॉन

प्रेषित समय :11:22:47 AM / Tue, Jan 7th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

वरुण धवन की एक्शन से भरपूर फिल्म ‘बेबी जॉन’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है.ये पूरी फिल्म साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘थेरी’ की रीमेक है, ‘बेबी जॉन’ में आपको विजय के किरदार में वरुण धवन नजर आएंगे. इस फिल्म में वरुण के साथ साउथ की मशहूर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश भी हैं, जिनकी भी ये पहली बॉलीवुड फिल्म है. फिल्म में वरुण ने कमाल का काम किया है, लेकिन यह कहना भी गलत नहीं होगा कि सुरेश कीर्ति ने भी अपने काम से फिल्म में चार चांद लगा दिया है. 

कहानी- वरुण धवन डीसीपी सत्या वर्मा (आईपीएस) की भूमिका में हैं, जो अपनी बेटी खुशी वर्मा के साथ केरल में रह रहा है. फिल्म में नाना के किरदार में जैकी श्रॉफ एक खूंखार विलेन बने हैं और वह मासूम बच्चियों की तसकरी करता है, जिसके चंगुल से सत्या उन मासूम बच्चियों को बचाने में सफल हो जाता है और फिर नाना हाथ धोकर सत्या और उसकी बेटी के पीछे पड़ जाता है. उसके बाद क्या होता है, ये जानने के लिए आपको पूरी फिल्म सिनेमाघर जाकर देखनी होगी.

वैसे, एक्शन के साथ-साथ फिल्म में इमोशन का कॉम्बो भी देखने को मिलेगा. एक्टिंग की बात करें तो वरुण धवन के साथ कीर्ति सुरेश की जोड़ी खूब जमी. जैकी श्रॉफ का लुक जरूर दमदार है, लेकिन उनके डायलॉग्स पर थोड़ा और काम करने की जरूरत थी. फिल्म में राजपाल यादव भी हैं, जो बीच-बीच में आपको हंसी का डोज भी देते नजर आएंगे. संगीत प्रेमियों के लिए फिल्म गाने जरूर निराश करेंगे. फिल्म का फर्स्ट हाफ थोड़ा स्लो है, जिससे आपको थोड़ी बोरियत महसूस हो सकती है, लेकिन सेकेंड हाफ आते ही फिल्म रफ्तार पकड़ लेती है.