UP: 11 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के किये गये, तबादले, इन्हें मिली यहां की जिम्मेदारी

UP: 11 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के किये गये, तबादले

प्रेषित समय :17:03:06 PM / Tue, Jan 7th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

लखनऊ. अधिकारियों के तबादले में गृह सचिव विवेक कुमार को आजमगढ़ मंडल का कमिश्नर नियुक्त किया गया है. आलोक कुमार सेकेंड को खेल एवं युवा कल्याण विभाग और लीना जौहरी को स्टांप और रजिस्ट्रेशन विभाग के प्रमुख सचिव के प्रभार से मुक्त किया गया है.

इसके साथ ही कानपुर मंडल के कमिश्नर अमित गुप्ता को अब स्टांप और रजिस्ट्रेशन विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है. आजमगढ़ मंडल के पूर्व कमिश्नर मनीष चौहान को खेल एवं युवा कल्याण विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है. विंध्याचल मंडल के कमिश्नर मुथुकुमार स्वामी को वित्त विभाग के सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. नरेंद्र प्रसाद पांडे को नियोजन विभाग का सचिव बनाया गया है, जबकि बालकृष्ण त्रिपाठी को विंध्याचल मंडल का कमिश्नर नियुक्त किया गया है.

चार दिन पहले हुए थे बड़े तबादले

चार दिन पहले भी राज्य सरकार ने 46 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया था. इस फेरबदल में आईएएस संजय प्रसाद को गृह विभाग का प्रमुख सचिव, वैभव श्रीवास्तव को सचिव गृह नियुक्त किया गया था. राजेश कुमार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन आयुक्त बनाया गया था, जबकि बृजेश नारायण सिंह को परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश नियुक्त किया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-