शनि महाराज 1 अप्रैल से मीन राशि में आयेंगे वहीं राहु महाराज 18 मई को कुंभ राशि को कुंभ राशि में भ्रमण करेंगे,शनि महाराज कुंभ राशि छोड़ेंगे और राहु महाराज कुंभ राशि पकड़ेंगे, जब ये दोनों ग्रह इन दो राशियों में जायेंगे तब इन दोनों ग्रहों की रास्ते में मुलाकात होगी .
*13,14 अप्रैल को शनि और राहु दोनों गुरु के नक्षत्र में रहेंगे,इन दो दिनों में शनि और राहु दोनों की मीन राशि के एक(1) अंश पर अंशात्मक युति होगी, इसके बाद दोनों ग्रह एक दूसरे से विपरीत चले जाएंगे.
सभी राशियों पर प्रभाव
*मेष राशि से वालो को स्वास्थ्य पर प्रभाव ध्यान और अधिक खर्च से बचना होगा.
*वृषभ राशिपर को बंपर लाभ का योग.
*मिथुन राशि को राज्य से भाग्यवर्धक लाभ होगा.
*कर्क राशि का भाग्य बुलंद रहेगा, गुरु कृपा और राजकृपा का योग.
*सिंह राशी वाले गुप्त षडयंत्र और धोखे से बचें .
*कन्या राशी वालो को व्यापार और वैवाहिक जीवन में शुभता के योग.
*तुला राशि वाले रोग, ऋण शत्रु और भारी पड़ेंगे,मुकदमों पर विजय प्राप्त होगी.
*वृश्चिक राशि वालो को शिक्षा, संतान तथा स्वयं को विशेष मान प्राप्ति का योग..
*धनु राशि वालो को मकान , वाहन तथा समाज में सम्मान का योग.
*मकर राशि वालो की हिम्मत और बल में वृद्धि होगी.
*कुंभ राशि वालो को अचानक धन लाभ का योग.
*मीन राशि वालो को नवीन कार्यों
*पंडित चंद्रशेखर नेमा हिमांशु*(9893280184)
मां कामख्या साधक, जन्मकुंडली विशेषज्ञ, वास्तु शास्त्री