अभिनेत्री कुनिका सदानंद ने हाल ही में कुमार सानू के साथ अपनी डेटिंग लाइफ पर खुलकर बात की। उन्होंने इस दौरान कई हैरान करने वाले खुलासे किए हैं। अभिनेत्री ने दावा किया है कि 90 के दशक के लोकप्रिय गायक कुमार सानू को उन्होंने करीब पांच साल डेट किया। कुनिका ने खुलासा किया है कि दोनों के रिश्ते पर सिंगर की पत्ती रीता ने नाराजगी जाहिर की थी। कुमार सानू की एक्स वाइफ रीता ने कुनिका की कार तक चकनाचूर कर डाली थी। बता दें कि कुमार सानू और रीता का तलाक हो चुका है।
कुमार सानू के साथ अपने रिलेशनशिप पर और डिटेल साझा करते हुए कुनिका ने बताया कि वे सिंगर से ऊटी में एक शूटिंग के दौरान मिली थीं। उस दौर में वे अभिनय की दुनिया में अपने पैर जमाने के लिए संघर्षरत थीं। तब गायक अपनी बहन और भतीजे के साथ हिल स्टेशन पर छुट्टियां मनाने आए थे। वहां मुलाकात के दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आए।
कुनिका ने आगे कहा कि कुमार सानू नशे में धुत होकर खिड़की से कूदने की कोशिश की थी। उन्होंने किसी तरह गायक को पकड़ लिया। इस घटना ने उन्हें एक-दूसरे के करीब ला दिया। अभिनेत्री का कहना है कि इस ट्रिप के बाद सानू अपनी पूर्व पत्नी रीता से अलग रहने लगे। कुनिका ने कहा कि पांच साल की डेटिंग में उनका और कुमार सानू का रिश्ता काफी मजबूत रहा।
कुनिका ने आगे कहा, 'मैं उनके लिए पत्नी की तरह थी। मैं उन्हें अपना पति मानती थी। एक्ट्रेस ने कहा कि ये वह ही थीं जिन्होंने कुमार सानू के करियर के शीर्ष पर उन्हें फिटनेस और फैशन का ख्याल रखने के लिए मोटिवेट किया। रिश्ते में काफी करीबियों के बावजूद कुमार सानू और कुनिका अलग हो गए। इसके बाद कुमार सानू ने सलोनी से शादी रचाई।