अखिलेश यादव के चाचा राजपाल यादव का गुरुग्राम में निधन

अखिलेश यादव के चाचा राजपाल यादव का गुरुग्राम में निधन

प्रेषित समय :11:03:11 AM / Thu, Jan 9th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का  आज सुबह तड़के गुरुग्राम में निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार थे और उनका इलाज चल रहा था. उनके निधन के बाद सपा परिवार में शोक की लहर दौड़ पड़ी, और हर कोई श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर पहुंच रहा है.

राजपाल सिंह  के निधन पर एसपी नेता रामगोपाल यादव  ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, "मैं अत्यंत दुख के साथ ये सूचित कर रहा हूं कि मेरे अनुज राजपाल सिंह का आज सुबह चार बजे गुरुग्राम के एक अस्पताल में असामयिक निधन हो गया है. उनका अंतिम संस्कार मेरे पैतृक गांव सैफई में आज दोपहर बाद किया जाएगा.  राजपाल यादव के निधन पर समाजवादी पार्टी की तरफ से लोगों को सूचित करने के साथ ही दुख जताया गया है. एसपी के सोशल अकाउंट एक्स पर लिखा गया. अत्यंत दुखद!