नई दिल्ली. विश्व नंबर नौ जोड़ी सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी मलेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल पहुंच गई है। वहीं, भारतीय के एचएस प्रणय ने टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत की थी और पहला मैच जीता था, लेकिन दूसरे दौर के मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा इससे वह पुरुष एकल वर्ग से बाहर हो गए।
सात्विक-चिराग ने अंतिम-16 के मैच में मलेशियाई जोड़ी नूर मोहम्मद आजरिन और तान वी कियोंग को 21-15, 21-15 से हराया। वहीं, प्रणय को चीन के लि शि फेंग से हार का सामना करना पड़ा जिससे उनका सफर यहीं समाप्त हो गया। प्रणय ने पहले दौरे में कनाडा के प्रतिद्वंद्वी ब्रायन यांग को एक घंटे 29 में 21-12, 17-21, 21-15 से शिकस्त दी थी, लेकिन दूसरे दौर में वह इस लय को बरकरार नहीं रख सके। भारत के 32 साल के खिलाड़ी को एक घंटे 22 मिनट तक चले मैच में सातवें वरीय लि से 8-21, 21-15, 21-23 से हार मिली।
इससे पहले त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की महिला युगल जोड़ी को राउंड 16 मैच में चीन की जिया यि फान और झांग शु जियान से 21-15, 19-21, 19-21 से पराजय झेलनी पड़ी। मिश्रित युगल में ध्रुव कपिला और तनीषा क्रास्टो की जोड़ी को 44 मिनट में चीन की चेंग जिंग और झांग चि की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी से 13-21, 20-22 से शिकस्त मिली।
मालविका का सफर भी समाप्त
मिश्रित युगल में ही सतीश करुणाकरन और आद्या वारियाथ की जोड़ी को मलेशिया के गोह सुन हुआत और लाई शेवोन जेमी से 10-21, 17-21 से हार मिली। महिला एकल में मालविका बंसोड़ को भी चीन की तीसरी वरीय हान यू के हाथों 18-21, 11-21 से हार मिली। टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती अब सात्विक-चिराग के भरोसे रह गई है।