29 मार्च को बनेगा मीन राशि में षष्ठग्राही योग सभी राशियों के लिए परिणाम

29 मार्च  को बनेगा मीन राशि में षष्ठग्राही योग सभी राशियों के लिए परिणाम

प्रेषित समय :19:03:05 PM / Fri, Jan 10th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

29 मार्च को सुबह 5.40 पर शनि  महाराज  मीन राशि जब  प्रवेश करेंगे तब पांच ग्रह मीन राशि में इनका स्वागत करने के लिए तैयार रहेंगे, इस तरह 29 मार्च को एक दिन के लिए षष्ठ ग्रही योग बन रहा है.
*29 मार्च को सूर्य, बुध, शुक्र राहु, शनि और चंद्र एक साथ मीन राशि में हो जायेंगे, यह एक विशिष्ट योग है जो बहुत समय  बाद मीन राशि जो कि मोक्ष की राशि में बन रहा है 

*सभी राशियों पर प्रभाव*
*मेष राशि से वालो को अति व्यय और विपत्ति का योग, सतर्क रहे.
*वृषभ राशिपर को बंपर लाभ का योग
*मिथुन राशि को राज्य से भाग्यवर्धक लाभ होगा.
*कर्क राशि का भाग्य बुलंद रहेगा, गुरु कृपा और राजकृपा का योग.
*सिंह राशी वाले गुप्त षडयंत्र और धोखे से बचें ,कठीन समय, संभलकर रहें.
*कन्या राशी वालो को व्यापार और वैवाहिक जीवन में शुभता के योग.
*तुला राशि वाले रोग, ऋण शत्रु और भारी पड़ेंगे,मुकदमों पर विजय प्राप्त होगी.
*वृश्चिक राशि वालो को शिक्षा, संतान तथा स्वयं को विशेष मान प्राप्ति का योग..
*धनु राशि वालो को मकान , वाहन तथा समाज में सम्मान का योग.
*मकर राशि वालो की हिम्मत और बल में वृद्धि होगी.
*कुंभ राशि वालो को अचानक धन लाभ का योग.
*मीन राशि वालो को नवीन कार्यों में मान सम्मान प्राप्ति का योग.
*पंडित चंद्रशेखर नेमा हिमांशु*(9893280184)
मां कामख्या साधक,जन्म कुंडली विशेषज्ञ, वास्तु शास्त्री

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-