सर्बिया की 21 की लड़की बाॅयफ्रेंड संग अश्लील वीडियो बनाकर कमाती है लाखों

सर्बिया की 21 की लड़की बाॅयफ्रेंड संग अश्लील वीडियो बनाकर कमाती है लाखों

प्रेषित समय :12:41:32 PM / Sat, Jan 11th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

सर्बिया की रहने वाली इस 21 साल की लड़की बोयाना बाबिन बुकुरोव कभी रेस्टोरेंट में वेट्रेस और बारटेंडर की नौकरी करती थी. साथ ही साथ अपने पिता के खेतों में स्ट्रॉबेरी की खेती भी करती थी. लेकिन इन तमाम कामों से वो पैसा नहीं कमा पाती थी. ऐसे में बोयाना ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अश्लील वीडियो बनाना शुरू किया. इसके बाद तो उनकी जिंदगी ही बदल गई. वह अब इतना पैसा कमा रही हैं, जितना उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था. हालांकि, बोयाना का परिवार इस निर्णय से खुश नहीं था, लेकिन उसका बॉयफ्रेंड उसका समर्थन करता था. इस वजह से बोयाना ने जल्द ही एक बड़ा दर्शक वर्ग बना लिया.

बोयाना ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड से सगाई भी कर ली. अंग्रेजी वेबसाइट डेली स्टार से बातचीत में बोयाना ने कहा, “फैनस्पाइसी में शामिल होने से पहले मेरी जिंदगी आसान नहीं थी. मैं वेट्रेस, बारटेंडर और अपने परिवार के स्ट्रॉबेरी फार्म में काम करके बहुत कम पैसे कमा रही थी. मैं रोज सुबह लगभग 4 बजे उठकर तैयार होती और सीधे खेतों में चली जाती. वहां पर हमेशा बहुत सारा काम रहता था, जिसमें खेत तैयार करना, मोटी पन्नी बिछाना, स्ट्रॉबेरी चुनना और बेचना शामिल था.”

बोयाना ने आगे कहा, “मैं भाग्यशाली थी कि मैं प्रकृति के बीच बड़ी हुई, यह मुझे बहुत पसंद था. लेकिन मैंने बहुत कम पैसों में अंतहीन घंटे काम किया और संतुष्ट नहीं थी. ऐसे में मैंने फैनस्पाइसी मॉडल बनने का रास्ता चुना. अब, मैं सर्बिया में सालाना आठ अंकों के वेतन (लगभग 1 करोड़ रुपए) के बराबर कमाती हूं, कभी-कभी इससे भी अधिक.” हालांकि, बोयाना ने कहा कि मैं वास्तव में यह नहीं कह सकती कि मुझे इस काम को करने में मजा आया, क्योंकि काम वाकई कठिन था