गुवाहाटी. असम के दीमा हसाओ जिले में शनिवार को कोयला खदान से तीन मजदूरों के शव निकाले गए हैं, जिसके बाद अब तक खदान से कुल चार शव निकाले जा चुके हैं. पांच मजदूर अभी भी खदान में फंसे हैं. पहला शव बुधवार को खदान से निकाला गया था, वहीं तीन शव शनिवार को निकाले गए हैं. जो सोमवार को उमरंगसू में खदान में अचानक पानी भर जाने के चलते फंस गए थे. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर इसकी जानकारी दी.
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा एक पोस्ट में लिखा, उमरंगसू में बचाव कार्य निरंतर जारी है. दुखद रूप से, आज सुबह एक और शव बरामद किया गया. हम इस कठिन समय में आशा और शक्ति के साथ शोक संतप्त लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं. बचाव कार्य में जुटे एक अधिकारी ने बताया कि 340 फीट गहरी खदान से पानी निकालने का काम जारी है और अब इस काम में ओएनजीसी और कोल इंडिया द्वारा लाई गई मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है. अभी भी सात मजदूर अवैध कोयला खदान में फंसे हुए हैं. हालांकि उनके बचने की उम्मीद बेहद कम है. इस बीच पुलिस ने अवैध खदान में फंसे मजदूरों के सरदार को गिरफ्तार कर लिया है. सरदार हादसे के बाद से फरार था और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-