जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म ‘लवयापा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह फिल्म 7 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ‘लवयापा’ जुनैद खान और खुशी कपूर की पहली थिएट्रिकल फिल्म है और इस वजह से दोनों स्टार किड्स के फैंस के लिए यह एक खास तोहफा है. फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है. ‘लवयापा’ को फैंटम स्टूडियोज और एजीएस एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है. ज़ी स्टूडियोज इसे दुनियाभर में रिलीज करेगा.
ट्रेलर में जुनैद और खुशी की केमिस्ट्री दर्शकों को पसंद आ रही है. इसमें हल्की-फुल्की रोमांटिक कहानी के साथ मस्ती और इमोशन्स का तड़का देखने को मिलेगा. फिल्म के ट्रेलर से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह नई जोड़ी दर्शकों को एक फ्रेश अनुभव देगी. ‘लवयापा’ के जरिए जुनैद खान और खुशी कपूर ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की है. दोनों के फैंस उनकी परफॉर्मेंस देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं.