राम नगरी अयोध्या में बना रहे हैं घूमने का प्लान तो यहां जाना न भूलें

राम नगरी अयोध्या में बना रहे हैं घूमने का प्लान तो यहां जाना न भूलें

प्रेषित समय :12:05:50 PM / Sat, Jan 11th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

राम नगरी अयोध्या में आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन जगहों को मिस न करें। यहां आने वाले पर्यटक अपनी फैमिली के साथ कनक भवन, दशरथ महल, राम की पैड़ी, गुप्ता घाट, सूर्यकुंड राम मंदिर में आपको संगम देखने को मिलेगा. यहां नए साल पर पर्यटक आनंद उठा सकते हैं. अयोध्या में आप कहां और कैसे घूम सकते हैं. कहां समय व्यतीत कर सकते हैं. कैसे दर्शन कर सकते हैं. इससे जुड़ी सभी जानकारी आज बताएंगे. ताकि आप जब भी अयोध्या नए साल में आएं तो आपको किसी प्रकार कोई परेशानी ना हो.

अगर आप परिवार के साथ अयोध्या के मठ मंदिर समेत अयोध्या के अनेक जगहों पर घूमना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. यहां आप सबसे पहले सरयू में स्नान करके अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ और राम मंदिर का दर्शन पूजन कर सकते हैं. इसके अलावा कनक भवन और दशरथ महल भी है. जहां आपको भक्ति का वातावरण देखने को मिलेगा.

राम की पैड़ी पर आप परिवार के साथ शाम 5:00 से लेकर रात्रि 9:00 तक घूम सकते हैं. रंग-बिरंगी लाइट सरयू की अविरल जलधारा आकर्षण का केंद्र होती है. अयोध्या आने वाली श्रद्धालु यहां आना नहीं भूलते है.

गुप्ता घाट पर आप बच्चों के साथ जा सकते हैं. जहां पर पार्क और सरयू की जलधारा का अद्भुत संगम देखने को मिलता है. नए साल में हजारों पर्यटक यहां पर आते हैं.

सूर्यकुंड राम मंदिर से 5 किलोमीटर दूरी पर स्थित है. जहां सूर्य कुंड बना हुआ है. वहां पर भगवान सूर्य का एक मंदिर है. जहां शाम 6:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक लेजर शो का आयोजन होता है, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.