MP: नाबालिगा का अपहरण कर गैंगरेप, चचेरी बहन के जन्मदिन में जाने घर से निकली थी

MP: नाबालिगा का अपहरण कर गैंगरेप, चचेरी बहन के जन्मदिन में जाने घर से निकली थी

प्रेषित समय :15:34:37 PM / Sat, Jan 11th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, दमोह. एमपी के दमोह में सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आया है. यहां 11 साल की बालिका का उस वक्त अपहरण कर लिया गया. जब वह अपनी चचेरी बहन के जन्मदिन पार्टी में जा रही थी. बदमाश उसे कार में बिठाकर तालाब किनारे  सूनसान स्थान पर ले गए. जहां पर तीन बदमाशों ने बारी बारी से रेप किया. जब वह बेहोश हो गई तो छोड़कर भाग निकले.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार दमोह के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली बालिका मोनिका (परिवर्तित नाम) उम्र 11 वर्ष अपनी चचेरी बहन के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए घर से निकली. जब वह सूनसान क्षेत्र से गुजर रही थी इस दौरान कार से तीन बदमाश आए, जिन्होने धमकी देते हुए मोनिका को बिठाया और तालाब किनारे सूनसान स्थान पर ले गए. यहां पर तीनों ने मोनिका के साथ बारी-बारी से बलात्कार किया. बालिका जब बेहोश हो गई तो छोड़कर भाग गए. इधर परिजन यही समझ रहे थे कि मोनिका जन्मदिन पार्टी में शामिल  होने गई है.

होश  में आने पर मोनिका अस्त-व्यस्त हालत में घर आई तो उसकी हालत को देख परिजन घबरा गए. पूछताछ करने पर बालिका ने घटनाक्रम की जानकारी दी. परिजन उसे थाने लेकर आए और शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने नाबालिगा की हालत को देखते हुए जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां पर हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है. इधर पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए तीनों आरोपी बृजेश अहिरवार उम्र 20 वर्ष, सचिन विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष व शिवा अहिरवार 19 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी बृजेश अहिरवार पीडि़ता का पूर्व परिचित है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-