नई दिल्ली. सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर बीएसएनएल ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए दो नए प्लान लॉन्च किए हैं. इन दो नए प्रीपेड प्लान का उद्देश्य अपने यूजर्स को किफायती और लंबी वैधता वाले विकल्प उपलब्ध कराना है. BSNL के इन दोनों प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री एसएमएस और हाई-स्पीड डेटा मिल रहा है. दरअसल कुछ लोग कम समय की वैधता वाला रिचार्ज करना पसंद करते हैं, वहीं कुछ लोग लंबे समय के लिए रिचार्ज के झंझट से राहत चाहते हैं, बीएसएनएल ने अपने दोनों तरह के यूजर्स को ध्यान में रखते हुए ये प्लान जारी किया है.
इनमें से एक प्रीपेड प्लान 215 रुपये का है और दूसरा प्रीपेड प्लान 628 रुपये का है. दोनों के बारे में डिटेल से यहां बताया जा रहा है. आप अपनी जरूरत के अनुसार दोनों में कोई भी प्लान चुन सकते हैं. दोनों प्लान काफी किफायती हैं.
BSNL 215 रुपये वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान
बीएसएनएल के 215 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 30 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है. वहीं हर दिन यूजर को 2GB डेटा मिल रहा है. यानी महीने के लिए कुल 60GB डेटा मिल रहा है. इसके अलावा आपको मुफ्त 100 SMS हर दिन मिलेंगे. पूरे भारत में लोकल और STD के लिए अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं. इस प्लान में नेशनल रोमिंग फ्री है. वैल्यू ऐडेड सर्विस की बात करें तो इसमें जिंग म्यूजिक, बीएसएनएल ट्यून्स, और बहुत कुछ मिल रहा है.
628 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
इस प्लान के साथ 84 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है. हर दिन 3GB का डेटा मिलेगा. यानी 84 दिनों में आपको कुल 252GB डेटा मिल रहा है. इस प्लान में भी हर दिन 100 SMS फ्री मिल रहा है. पूरे भारत में लोकल और STD अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है. इस प्लान में राष्ट्रीय रोमिंग फ्री है. इसमें वैल्यू ऐडेड सर्विस की बात करें तो जिंग म्यूजिक के साथ, बीएसएनएल ट्यून्स और बहुत कुछ मिल रहा है.