नई दिल्ली. दिल्ली में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि अमित शाह ने कहा कि जहां झुग्गी वहां मकान, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि वहां किसका मकान होगा.
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने शकूर बस्ती विधानसभा क्षेत्र में रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे बीजेपी का झुग्गी वालों के प्रति प्रेम उमड़ने लगा है. ये अमीरों की पार्टी है. इनका झुग्गी वालों से कोई लेना-देना नहीं है. बीजेपी को झुग्गी वालों के वोट और उनकी जमीन चाहिए. अमित शाह ने गालियां दीं, जोकि उन्हें शोभा नहीं देता है.
5 सालों में सभी झुग्गियों को तोड़ देगी बीजेपी
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वे राजनीति में जनता और देश के मान सम्मान के लिए आए हैं. अमित शाह ने झूठ बोला और लोगों को गुमराह करने की कोशिश की. शाह ने कहा कि जहां झुग्गी वहां मकान बनेगा, लेकिन यह नहीं बताया कि वहां किसका मकान बनेगा. पूर्व सीएम ने आरोप लगाया कि इन्हें मकान नहीं बनाना है, बल्कि आने वाले 5 सालों में सभी झुग्गियों को तोड़ देंगे और अपने बिल्डिरों-दोस्तों को जमीन दे देंगे. फिर इन झुग्गियों पर इनके दोस्तों और बिल्डरों का मकान बनेगा.
10 सालों में बीजेपी ने 3 लाख लोगों को बेघर किया : पूर्व सीएम
उन्होंने आगे कहा कि चुनाव खत्म होने के बाद बीजेपी वाले यहां की सारी झुग्गियों को तोड़ देंगे. पिछली बार भी इन्होंने झुग्गी तोड़ने की कोशिश की थी. जब वे (अरविंद केजरीवाल) सीएम बन गए तो रात में यहां पर पहुंचे और झुग्गी टूटने नहीं दी. 11 सालों में बीजेपी वालों ने सिर्फ 4700 मकान बनवाए, बल्कि दिल्ली में साढ़े चार लाख झुग्गियां हैं. पिछले 10 सालों में बीजेपी वालों ने तीन लाख लोगों को बेघर किया. केजरीवाल ने अमित शाह से कहा कि पिछले 10 सालों में जो झुग्गी बस्तियां उजाड़ी गईं, सबके केस वापस ले लीजिए. जितनी झुग्गियां तोड़ी हैं उनको वहीं पर बसाया जाए.
अमित शाह ने आप पर साधा था निशाना
आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को नई दिल्ली में झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि 5 फरवरी दिल्ली का आप-दा से मुक्ति का दिन है. साथ ही शाह ने जनता से वादा किया कि ये मोदी की गारंटी है- बीजेपी एक-एक झुग्गी वालों को पक्का मकान देने का काम करेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-