नई दिल्ली. कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तीसरी गारंटी का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने इस गारंटी को 'युवा उड़ान योजना' का नाम दिया है. कांग्रेस की इस योजना के तहत बेरोजगार शिक्षित युवक-युवतियों को एक साल की अप्रेंटिसशिप के तहत हर महीने 8,500 रुपये दिए जाएंगे. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने इसकी घोषणा रविवार 12 जनवरी को की है.
सचिन पायलट ने कहा, दिल्ली की जनता 5 फरवरी को नई सरकार चुनने जा रही है, हम दिल्ली की जनता के लिए कुछ गारंटी पेश करने जा रहे हैं. आज हमारी पार्टी ने फैसला किया है कि हम दिल्ली के उन युवाओं को 8,500 रुपये प्रति माह देंगे, जो शिक्षित हैं, लेकिन बेरोजगार हैं, उन्हें 1 साल तक मदद करेंगे. यह सिर्फ आर्थिक मदद नहीं है. हम उन्हें उस उद्योग में लगाने की कोशिश करेंगे जिसमें उन्होंने प्रशिक्षण लिया है.
कांग्रेस इससे पहले दिल्ली में प्यारी दीदी योजना और जीवन रक्षा योजना का ऐलान कर चुकी है. प्यारी दीदी योजना के तहत कांग्रेस ने वादा किया है कि अगर वो दिल्ली चुनाव जीतते हैं तो प्रत्येक महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे. वहीं जीवन रक्षा योजना के तहत हर दिल्ली वाले को 25 लाख रुपये का हेल्थ बीमा कवर दिया जाएगा.
दिल्ली चुनाव का यह है शेड्यूल
दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को एक ही चरण में होंगे और नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. दिल्ली में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला है. इस साल दिल्ली में कुल 1.55 करोड़ मतदाता हैं, 83.49 पुरुष, 71.74 महिलाएं और 1,261 ट्रांसजेंडर. 2.08 लाख पहली बार मतदान करने वाले मतदाता हैं. इसके अलावा, दिल्ली में 85 वर्ष से अधिक आयु के 1.09 लाख मतदाता होंगे और 830 सौ साल से ज़्यादा उम्र के लोग भी मतदान करने के पात्र होंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-