गेमिंग के शौकीनों के लिए दमदार ऑप्शन: Lenovo का नया 12GB RAM टैबलेट लॉन्च

गेमिंग के शौकीनों के लिए दमदार ऑप्शन: Lenovo का नया 12GB RAM टैबलेट लॉन्च

प्रेषित समय :12:26:21 PM / Sun, Jan 12th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई द‍िल्‍ली. लेनोवो ने CES 2025 में वैश्विक बाजारों के लिए अपना लेटेस्‍ट लीजन टैब (जनरेशन 3) पेश किया है, इसमें 8.8 इंच का 2.5K LCD ड‍िस्‍प्‍ले बरकरार है, लेकिन इसमें 165Hz रिफ्रेश रेट है और यह स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 3 SoC पर चलता है. पिछले मॉडल में 8+ जनरेशन 1 SoC था. इसमें 12GB LPDDR5X रैम और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज है. गेमिंग एक्‍सपीर‍िएंस को बेहतर बनाने के लिए गेम असिस्टेंट और गेम मोड में कस्टमाइज करने योग्य सेटिंग्स तक पहुंच के साथ-साथ लीजन स्पेस भी है.

टैबलेट में हीट को संभालने के लिए 14% बड़ा लीजन कोल्डफ्रंट वेपर चैंबर है, इसमें 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 6550mAh की बैटरी है. Lenovo Legion Tab (जनरेशन 3) एक्लिप्स ब्लैक कलर में पेश क‍िया गया है. इसकी कीमत 499.99 डॉलर यानी लगभग 42,905 रुपये से शुरू होती है और यह इस महीने से सेल के ल‍िए उपलब्ध है.

इस डिवाइस को ‘लीजन’ टैबलेट के तौर पर बेचा जा रहा है, इसलिए आपको ऐसा लग सकता है क‍ि Lenovo Legion Tab जेन 3 को सीधे गेमर्स के लिए पेश क‍िया गया है. गेमर्स के लिए यह अच्छी बात है कि इसमें उनके लिए कुछ एक्‍स्‍ट्रा फीचर्स और स्पेक्स शामिल किए गए हैं. हालांकि, इसका यह मतलब नहीं है कि Lenovo Legion Tab 3 सिर्फ गेमर्स के लिए है.

इसमें दो USB-C पासथ्रू पोर्ट भी हैं – अगर आप लीजन टैब को चार्ज करना चाहते हैं और साथ ही इसे मॉनिटर से कनेक्ट करना चाहते हैं, तो ऐसा कर सकते हैं ताकि आपके पास अपने गेम के लिए बड़ी स्क्रीन हो. ये टैब गेमर्स के लिए उपयोगी है, लेक‍िन इसके फीचर का फायदा गैर-गेमर्स भी उठा सकते हैं.