नांदेड़. महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के मिनाकी गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां स्मार्टफोन की चाहत ने एक किसान और उसके बेटे की जान ले ली। बेटे द्वारा स्मार्टफोन की मांग पूरी न होने पर आत्महत्या करने के बाद, सदमे में पिता ने भी अपनी जान दे दी।
क्या है मामला- घटना की जांच कर रहे सब-इंस्पेक्टर दिलीप मुंडे के अनुसार, किसान का बेटा लंबे समय से अपने पिता से स्मार्टफोन खरीदने की जिद कर रहा था। बुधवार शाम को उसने फिर यह मांग दोहराई। किसान पिता ने उसे समझाते हुए कहा कि वह फिलहाल स्मार्टफोन नहीं खरीद सकते, क्योंकि खेती और गाड़ी के लिए लिए गए कर्ज को चुकाना उनकी प्राथमिकता है। यह सुनकर बेटा गुस्से में घर से बाहर निकल गया।
जब लड़का देर रात तक घर नहीं लौटा, तो पिता उसे ढूंढने के लिए खेत पर गए। वहां उन्होंने देखा कि उनके बेटे ने आत्महत्या कर ली है। यह दृश्य देखकर पिता सदमे में आ गए और उन्होंने भी उसी जगह फंदा लगाकर जान दे दी। गांववालों और परिवार के अन्य सदस्यों ने खेत में दोनों की लाशें देखीं, जिसके बाद यह हृदयविदारक घटना सामने आई। नांदेड़ के पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार ने बताया कि इस मामले में दुर्घटनावश मृत्यु (Accidental Death) का केस दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा, "लड़के की मां के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है और घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।"
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-