शेयर मार्केट में मचा हाहाकार : सेंसेक्स 1048 अंक तो निफ्टी 345 अंक लुढ़क कर 23,085 पर आया, स्मॉलकैप 2,126 अंक टूटा

शेयर मार्केट में मचा हाहाकार : सेंसेक्स 1048 अंक तो निफ्टी 345 अंक लुढ़क कर 23,085 पर आया, स्मॉलकैप 2,126 अंक टूटा

प्रेषित समय :16:00:14 PM / Mon, Jan 13th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी आज सोमवार (13 जनवरी) को शेयर मार्केट में हाहाकार मचा रहा. सेंसेक्स 1048 अंक या 1.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76,330 पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 345 अंक की गिरावट रही, ये 23,085 के स्तर पर बंद हुआ. बीएसई स्मॉलकैप 2,126 अंक की गिरावट के साथ 50,596 के स्तर पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में गिरावट और केवल 4 में तेजी रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से 46 में गिरावट और केवल 4 में तेजी रही. एनएसई सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज्यादा निफ्टी रियल्टी 6.47 प्रतिशत, निफ्टी मीडिया 4.54 प्रतिशत और निफ्टी मेटल 3.77 प्रतिशत गिरकर बंद हुए.

बाजार में गिरावट के 3 कारण

पिछले शुक्रवार को जारी यूएस जॉब डेटा से ग्लोबल मार्केट में डर का माहौल है. दिसंबर में अमेरिकी बेरोजगारी दर गिरकर 4.1 प्रतिशत हो गई, जबकि जॉब ग्रोथ मजबूत रही. ऐसे में आशंका है कि फेडरल रिजर्व दर में कटौती को रोक सकता है. इससे भारत जैसे उभरते बाजारों पर दबाव बढऩे की आशंका है.

फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स भारतीय बाजार में लगातार बिकवाली कर रहे हैं. दिसंबर में उन्होंने 16,982 करोड़ रुपए की बिकवाली की. वहीं जनवरी में एफपीआई अभी तक 21,350 करोड़ रुपए से ज्यादा के शेयर बेच चुके हैं. 10 जनवरी को विदेशी निवेशकों  ने 2,254 करोड़ रुपए के शेयर बेचे.

भारतीय रुपए में गिरावट से बाजार पर दबाव है. सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले यह अब तक के सबसे निचले स्तर 86.27 रुपए पर पहुंच गया. अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी और मजबूत रोजगार आंकड़ों से उत्साहित डॉलर के मजबूत होने से घरेलू मुद्रा पर दबाव पड़ा.

बीते हफ्ते 1845 अंक गिरा था शेयर बाजार

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार (10 जनवरी) को सेंसेक्स 241 अंक गिरकर 77,378 पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 95 अंक की गिरावट रही, ये 23,431 के स्तर पर बंद हुआ. बीएसई स्मॉलकैप 1298 अंक की गिरावट के साथ 52,722 के स्तर पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में गिरावट और 8 में तेजी रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से 36 में गिरावट और 14 में तेजी रही. जबकि एक शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुआ. एनएसई सेक्टोरल इंडेक्स में आईटी सेक्टर में 3.44 प्रतिशतकी रही. इसके अलावा सभी सेक्टर गिरावट के साथ बंद हुए. मीडिया सेक्टर सबसे ज्यादा 3.59 प्रतिशत गिरा. वहीं, हफ्ते भर के कारोबार के बाद शेयर बाजार 1845 अंक गिरा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-