नई दिल्ली. भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर फेंसिंग का विवाद गहरा गया है. भारत ने आज बांग्लादेश के डिप्टी हाई कमिश्नर नुरूल इस्लाम को तलब किया है. इससे पहले रविवार को बांग्लादेश ने भारतीय हाई कमिश्नर को समन किया था. बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय ने भारतीय हाईकमिश्नर प्रणय वर्मा को बुलाकर बॉर्डर पर बीएसएफ की तरफ से की जा रही फेंसिंग (बाड़) को अवैध कोशिश बताया था.
बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने बॉर्डर पर फेंसिंग को अवैध कोशिश बताया था. हालांकि, मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने इस मामले में कोई बयान जारी नहीं किया है. भारत और बांग्लादेश के बीच 4,156 किलोमीटर का बॉर्डर है. इसमें से 3271 किलोमीटर एरिया में भारत ने फेंसिंग कर दी है. 885 किलोमीटर बॉर्डर पर अभी फेंसिंग का काम चल रहा है. ढाका ने पहले आरोप लगाया था कि भारत भारत-बांग्लादेश सीमा पर पांच स्थानों पर बाड़ लगाने की कोशिश कर रहा है, जो द्विपक्षीय समझौते का उल्लंघन है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-