ग्रहों को खुश रखना और उनके पूर्ण रूप से फल प्राप्त करना सबसे पहले अपने रिश्ते सुधारे

ग्रहों को खुश रखना और उनके पूर्ण रूप से फल प्राप्त करना सबसे पहले अपने रिश्ते सुधारे

प्रेषित समय :20:43:10 PM / Mon, Jan 13th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

1  मंगल देव को खुश रखने के लिये अपने भाई दोस्त की मदद करें उनके साथ अच्छा व्यवहार रखे मंगल देव इससे खुश रहेंगे. 
2 शुक्र देव को खुश रखने के लिए माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए अपनी पत्नी का आदर समान करे और सदा उन्हें खुश रखे शुक्र देव की कृपा आप पर बनी रहेगी. 
3 बुध देव की कृपा पाने के लिये बहन बेटी बुआ से सबंध अछे रखे उनका आदर समान करे बुध देव की कृपा पर बनी रहेगी. 
4 चंद्र देव की कृपा प्राप्त करने के लिये अपनी माता का रोज पैर छू कर आश्रीवाद ले और कभी अपनी माता समान इस्त्री
का अपमान ना करे सदा उनकी इज्जत करे और उनसे आशीर्वाद लेते रहे इससे आपको चन्द्र देव के बहुत ही बढ़िया परिणाम मिलेंगे. 
5 सूर्य देव की कृपा पाने के लिये आप सदा अपने पिता के पैर छूकर आशीर्वाद ले और पिता तुल्य व्यक्तियो का आदर सम्मान करे आपको सदा सूर्य देव की कृपा मिलती रहेगी. 
6 गुरु देव की कृपा प्राप्त करने के लिये सदा अपने गुरु जनो का आदर समान करें किसी गुरु की निंदा चुगली ना करे अपने गुरु के पाव छू कर आशीर्वाद ले सदा गुरु आपको अच्छा फल प्रदान करेंगे. 
7 शनि देव की कृपा प्राप्त करने के लिये सदा मजदूर वर्ग के लोगो को खुश रखे उनका कभी भूल कर अपमान ना करे बल्की हो सके तो मजदूरों की सेवा करे इस से आपको शनि देव के अछे फल मिलने लगेंगे. 
8 राहु देव की कृपा के लिये आप अपने ससुराल से संबंध अच्छे रखे. अंधे लोगों व  कोढियों  की सेवा करे आप पर सदा राहु देव की शुभ कृपा बनी रहेगी. 
9 केतु देव के लिये आप अपनी संतान, ननिहाल, भांजे के साथ अच्छे संबंध  बनाए रखते हैं तो आप पर सदा केतु देव खुश रहेंगे. 
बहुत से लोग उपाय तो करते है और रत्न भी धारण करते है और फायदा कुछ नहीं हो रहा होता बाद में देखने को ये मिलता है कि इसके रिश्ते कितने खराब है तो उपाय ओर रत्तनो के साथ आप अपने रिश्ते भी सुधारे आपको बहुत जल्द फर्क महसूस होगा.

Astro nirmal

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-