वृष राशि:- बुधवार 15 जनवरी को कैसा रहेगा आप का दिन

वृष राशि:- बुधवार 15 जनवरी को कैसा रहेगा आप का दिन

प्रेषित समय :19:40:28 PM / Tue, Jan 14th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

वृष राशि:- आज किसी स्त्री मित्र से सहयोग के कारण लाभ होगा. माता के साथ थोड़ा समय बिताएं. भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा. आज के दिन प्रयास और प्रयत्न की सार्थकता के बावजूद महत्वपूर्ण कार्यों में विलम्ब होगा जिससे मन खिन्न रहेगा. आज के दिन परिस्थितियां अनुकूल रहेंगी. धन का लाभ होने से लम्बित समस्याएं दूर होंगी, व्यापार में नई योजनाएं सफल होंगी, परिवार की समस्याएं सुलझेंगी.

स्वास्थ्य:- आज के दिन स्वास्थ्य प्रभावित रहेगाा, अतः खान-पान में विशेष सावधानी रखें.

व्यवसाय:- व्यापार में अनावश्यक खर्च हो सकता है, अतः जहां भी खर्च करें, सोच-विचार कर ही करें अन्यथा हानि उठानी पड़ सकती है.

लव:- आज किसी से आँखे चार होगी, कोई अच्छा हमसफर मिलेगा,

शिक्षा:- विद्यार्थियों के लिए अनुकूल समय.

उपाय:- आज हनुमान चालीसा का पाठ एवं हनुमत उपासना करें तो उनके सभी कार्य बनेंगे.

क्या न करें:- आज खानपान को लेकर लापरवाही भरा रुख न रखें.

किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) जी से सीधे संपर्क करें = 9131366453
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-