रत्नागिरी: स्कूली छात्रा के साथ टीचर ने की छेड़खानी, परिजनों ने की जमकर शिक्षक की पिटाई

रत्नागिरी: स्कूली छात्रा के साथ टीचर ने की छेड़खानी, परिजनों ने की जमकर शिक्षक की पिटाई

प्रेषित समय :10:59:07 AM / Tue, Jan 14th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

महाराष्ट्र. छात्राओं के साथ छेड़खानी की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है. पिछले कुछ वर्षों में स्कूल में भी छात्राओं के साथ ऐसी घटनाएं हो रही है. ऐसा ही एक मामला रत्नागिरी से सामने आया है. जहां छात्रा के साथ छेड़खानी करनेवाले आरोपी शिक्षक की परिजनों ने जमकर पिटाई की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  

इस घटना के बाद एक बार फिर छात्राओं की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे है. बताया जा रहा है कि एक प्रतिष्ठित स्कूल में ये घटना हुई है. छात्रा की शिकायत के बाद परिजनों ने शिक्षक को सबक सिखाया. छेड़खानी के विरोध में जब शिक्षक की छात्रा के परिजन पिटाई कर रहे थे तो इस दौरान स्कूल के चपरासी ने परिजन पर हाथ उठा दिया. इसके बाद छात्राओं और परिजनों ने मिलकर इसकी भी धुनाई कर दी. इस घटना के बाद काफी देर तक स्कूल में हंगामा रहा. इस दौरान शिक्षक को स्कूल मैनेजमेंट ने सस्पेंड कर दिया है. पुलिस ने शिक्षक को हिरासत में लिया है. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.