ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक भाई और पिता ने अपनी बेटी की गोलियां मारकर हत्या कर दी.
दरअसल, मौत से पहले पीड़िता ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उसने अपने परिवार पर जबरदस्ती उसकी शादी कराने का आरोप लगाया था और इसके साथ ही बताया था कि वो किसी और से प्यार करती है. 52 सेकेंड के इस वीडियो में उसने अपने पिता महेश और परिवार के अन्य लोगों पर आरोप लगाया था और अपनी जान को खतरा बताया था. वीडियो में तनु ने कहा, मैं विक्की से शादी करना चाहती हूं.
पहले मेरा परिवार इसके लिए मान गया था, लेकिन बाद में उन्होंने मना कर दिया. वो मुझे रोज पीटते हैं और जान से मार देने की धमकी देते हैं. अगर मुझे कुछ भी होता है तो इसके लिए मेरा परिवार जिम्मेदार है. तनु ने वीडियो में जिस भिकम विक्की मवई का जिक्र किया है वो उत्तर प्रदेश के आगरा में रहता है और तनु के साथ पिछले 6 साल से रिलेशनशिप में था.
जब वीडियो वायरल हुई तो पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी तनु के घर पहुंचे और विवाद करने वाले पक्षों के बीच समझौता कराया. मामले को सुलझाने के लिए एक सामुदायिक पंचायत भी आयोजित की गई. इस दौरान, तनु ने घर पर रहने से इनकार कर दिया और उसने निवेदन किया कि उसे वन स्टॉप सेंटर (यह सरकार द्वारा संचालित एक पहल है जिसका उद्देश्य हिंसा से प्रभावित महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करना है) ले जाया जाए.
हालांकि, उसके पिता ने कहा कि वो अकेले में तनु से बात करना चाहते हैं. महेश के पास देशी कट्टा था और उसने अपनी बेटी के सीने में गोली मार दी. इसी के साथ राहुल ने भी तनु के माथे, गले और उसकी आंख और नाक के बीच की जगह में गोलियां दाग दीं और तनु की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद मृतक के पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं, मृतक का भाई फरार बताया जा रहा है. जिसकी तलाश की जा रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-