विद्यार्थियों की रुचि बढ़ रही है असीमित संभावनाओं के क्षेत्र फॉरेंसिक साइंस में, राष्ट्रीय प्रतियोगिता की समीक्षा संपन्न

विद्यार्थियों की रुचि बढ़ रही है असीमित संभावनाओं के क्षेत्र फॉरेंसिक साइंस में, राष्ट्रीय प्रतियोगिता की समीक्षा संपन्न

प्रेषित समय :14:20:10 PM / Wed, Jan 15th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अहमदाबाद (व्हाट्सएप- 6367472963). देश और दुनिया की बदलती परिस्थितियों और तकनीकी क्षेत्र में विकास के दौर में फॉरेंसिक साइंस असीमित संभावना का क्षेत्र है और इस विषय में विगत समय से विद्यार्थियों की बढ़ती रुचि इस बात का संकेत है कि भविष्य में इस विषय के प्रति विद्यार्थियों का रुझान  और भी बढ़ेगा.नरनारायण शास्त्री इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के तथावधान में  फॉरेंसिक साइंस के विद्यार्थियों हेतु आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता की समीक्षा बैठक के दौरान प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कैंपस डायरेक्टर संजय शर्मा ने कहा कि संस्थान के संरक्षक व मैनेजिंग ट्रस्टी पी पी स्वामीजी एवं उप प्रमुख प्रोफेसर धर्मेश वंडरा के मार्गदर्शन में संस्थान विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षिक सुविधा उपलब्ध करवाने संकल्पबद्ध है.

उन्होंने बताया कि संस्थान की ओर से देश के अग्रणी विश्वविद्यालयो एवं शिक्षण संस्थानों के साथ एमओयू किया गया है तथा उनके साथ शैक्षिक समन्वय और विद्वान शिक्षकों के मार्गदर्शन में कार्यशाला व अन्य शैक्षिक गतिविधियों का आयोजन कर संस्थान के विद्यार्थियों को शैक्षिक नवाचार की जानकारी देखकर लाभान्वित किया जा रहा है.

उन्होंने राष्ट्रीय प्रतियोगिता के प्रभावी आयोजन में सहयोग हेतु हेतु सभी का आभार जताया.राष्ट्रीय प्रतियोगिता के आयोजन में संस्थान के प्राचार्य डॉ  निकुंज ब्रह्मभट्ट  वरिष्ठ प्राध्यापक एवं तकनीकी विशेषज्ञ डॉ रवि कुमार, डॉ गीता गुप्ता, डॉ हरजीत सिंह, डॉ शिवाली शाह, एरोमल वेणुगोपाल, डॉ प्रवेश शर्मा, कुलदीप पुरोहित,  ग्रीष्मा पीथींया, डॉ नीलामणि श्रीवास्तव, दिव्या पटेल, आकाश कुंठ, डॉ शिवानी एवं हैपी सुथार आदि प्रतिनिधियों  के मार्गदर्शन में संस्थान में अध्यनरत व्यवस्था समन्वयक ऑफ़शीन कुरेशी, आयूष पी, प्रिंसी गौतम, वॉलिंटियर हेतवी दवे, हैली शाह,  गोरव आचार्य, समर्थ कौनवी, आशी रावत, लय द्विवेदी, सीरी भारद्वाज, अन्वेष महापात्र, रिंकू एस, आदर्शिनी सुरेश, युक्ता नायडू, यश दुबे, सलोनी पटेल, वैष्णवी, अंजलि, स्वागत लुणावत, भारत अंगदी, मीत शाह आदि विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजन की व्यवस्थाओं के प्रबंधन में सहयोग दिया. 

संस्थान में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता सत्य समाधान 2025 के लिए एक पखवाड़े से तैयारी की जा रही थीl संस्थान के विद्वान शिक्षकों के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने पंजीकरण से लेकर प्रतियोगिता आयोजन तथा अन्य सभी व्यवस्थाओं में प्रभावी सहयोग कर राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन का मार्ग प्रशस्त किया.कैंपस निदेशक संजय शर्मा में संस्थान के स्टाफ एवं विद्यार्थियों के सहयोग के लिए भी सराहना की.प्राध्यापक एरोमल वेणुगोपाल ने किया व अंत में प्राध्यापक डॉ गीता गुप्ता ने आभार माना. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-