बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEB) ने 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. हाॅल टिकट बिहार परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और seniorsecondary.biharboardonline.com पर जारी किया गया है, जहां से स्कूल प्रिंसिपल डाउनलोड कर सकते हैं. इंटरमीडिएट छात्रों को बोर्ड परीक्षा का प्रवेश पत्र उनके संबंधित स्कूलों से मिलेगा. बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी से 15 फरवरी तक किया जाएगा. बीएसईबी ने टाइम टेबल पहले ही जारी कर दिया था. मैट्रिक बोर्ड परीक्षा का प्रवेश पत्र हाल ही में जारी किया गया था. मैट्रिक की बोर्ड परीक्षाएं 17 से 25 फरवरी तक निर्धारित हैं. 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा. पहली शिफ्ट में एग्जाम सुबह 9:30 बजे और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा.
ऐसे करें डाउनलोड
BSEB की आधिकारिक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाएं.
होम पेज पर दिए गए 12वीं बोर्ड परीक्षा एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
अब स्कूल प्रिंसिपल अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर सबमिट करें.
स्टूडेंट्स का एडमिट कार्ड पीडीएफ के रूप में आ जाएगा.
इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा कैा एडमिट कार्ड केवल स्कूल प्रमुख की ओर से डाउनलोड किए जा सकते हैं और छात्रों को इसे अपने संबंधित स्कूलों से प्राप्त करना होगा. राज्य बोर्ड ने सभी संबद्ध स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और एडमिट कार्ड पर हस्ताक्षर और मुहर लगाने के बाद छात्रों को जारी करें.