India Open 2025: लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय पहले दौर में हारे

India Open 2025: लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय पहले दौर में हारे

प्रेषित समय :12:00:38 PM / Thu, Jan 16th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 का दूसरा दिन भारतीय खिलाड़ियों के लिए निराशाजनक रहा, खासकर पुरुष सिंगल्स में। लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय जैसे अनुभवी खिलाड़ी पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गए। हालांकि, महिला सिंगल्स में अनुपमा उपाध्याय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अगले दौर में अपनी जगह बनाई। भारतीय फैंस के लिए बुधवार की शुरुआत निराशाजनक रही जब लक्ष्य सेन ताइवान के चुन यी लिन से 15-21, 10-21 के सीधे गेम में हारकर बाहर हो गए। वहीं, एचएस प्रणय को ताइवान के सू ली यांग ने तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में 16-21, 21-18, 21-12 से हराया।

प्रियांशु राजावत ने भी जुझारू प्रदर्शन किया, लेकिन जापान के कोडाइ नराओका से 16-21, 22-20, 13-21 से हार गए। पुरुष सिंगल्स में भारतीय खिलाड़ियों में से किरण जॉर्ज ही अगले दौर में जगह बनाने में कामयाब रहे। इस बीच, 2 बार के ओलंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलसन ने ताइवान के के ही यू जेन ची को 16-21, 21-11, 21-13 से हराकर टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरुआत की।

महिला सिंगल्स में भारत की 19 वर्षीय अनुपमा उपाध्याय ने हमवतन और अपनी मित्र रक्षिता श्री को 21-17, 21-18 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। अगले मुकाबले में उनका सामना जापान की पूर्व विश्व जूनियर चैंपियन तोमोका मियाजाकी से होगा। अन्य महिला खिलाड़ियों में, मालविका बंसोड को चीन की हान युइ ने 16-21, 11-21 से हराया, जबकि आकर्षि कश्यप थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग से 17-21, 13-21 से हार गईं। ओलंपिक चैंपियन कोरिया की एन से यंग ने अपने अभियान की शुरुआत ताइवान की चियू पिन-चियान को 22-20, 21-15 से हराकर की।