रायपुर. छत्तीसगढ़ के बागबहारा स्थित चंडी माता मंदिर से एक दिल को छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक जंगली भालू शिवलिंग के पास पहुंचकर ऐसा भाव प्रकट करता है जिसे देखकर हर कोई इसे ‘भक्ति’ का रूप मान रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि भालू शिवलिंग के चारों ओर अपने हाथ लपेटता है, जैसे वह उसे गले लगा रहा हो. इसके बाद वह अपनी गर्दन शिवलिंग पर टिकाकर शांत भाव से वहां बैठ जाता है. भालू ने अपने पंजों से शिवलिंग को बड़े ही प्यार से सहलाया, जैसे वह भगवान शिव की उपासना कर रहा हो. मंदिर में स्थित यह शिवलिंग भगवान शिव के चेहरे की नक्काशी के साथ है, जो उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की झलक देता है. भालू का इस शिवलिंग के प्रति यह अनोखा व्यवहार लोगों के दिलों को छू गया है.
इस अद्भुत घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर लाखों बार देखा और शेयर किया गया है. लोगों ने इसे भगवान शिव की कृपा और प्रकृति के बीच एक खास रिश्ता माना. भक्त और पशु प्रेमी इस वीडियो पर अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "यह भगवान शिव का आशीर्वाद है, जो जानवर भी उनके प्रति अपनी भक्ति दिखा रहे हैं." वहीं, एक अन्य व्यक्ति ने कहा, "प्रकृति और आस्था का यह दृश्य अनमोल है."