PM नरेंद्र मोदी ने दिल्ली मे ऑटो एक्सपो का किया उद्धघाटन, ये गाडिय़ां होंगी लॉन्च

PM नरेंद्र मोदी ने दिल्ली मे ऑटो एक्सपो का किया उद्धघाटन

प्रेषित समय :13:57:49 PM / Fri, Jan 17th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारत मंडपम में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो-2025 (ऑटो एक्सपो) के सेकंड एडिशन का आगाज कर दिया है. इस बार भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो बेहद खास है, क्योंकि इस बार यहां 100 से ज्यादा गाडिय़ों को लॉन्च किया जाएगा.

लोगों को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा, आप कल्पना करें कि जब भारत विश्व की सबसे बड़ी तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा, तब भारत का ऑटो मार्केट कहां होगा. विकसित भारत की यात्रा मोबिलिटी सेक्टर की भी अभूतपूर्व विस्तार की यात्रा होने वाली है. आने वाले 5-6 दिनों में यहां बहुत बड़ी संख्या में लोग आएंगे. यहां बड़ी संख्या में नई गाडिय़ां भी लॉन्च होने वाली है जो दर्शाता है कि भारत में मोबिलिटी के फ्यूचर को लेकर कितनी पॉजीटिविटी है. भारत की ऑटोमोटिव इंडस्ट्री फैंटास्टिक भी है और फ्यूचर रेडी भी है.

प्रधानमंत्री ने कहा, एक साल में करीब ढाई करोड़ गाडिय़ां बिकना ये दिखाता है कि इंडिया में डिमांड लगातार कैसे बढ़ रही है. जब मोबिलिटी की फ्यूचर की बात आती है तो भारत को उम्मीदों की नजरों से देखा जाता है. भारत दुनिया की 5वीं बड़ी इकोनॉमी है और पैसेंजर व्हीकल मार्केट के रूप में भारत दुनिया में नंबर 3 पर है. उन्होंने आगे कहा कि आने वाले कई दशकों तक भारत दुनिया का सबसे युवा देश रहने वाला है. युवा देश के सबसे बड़े कस्टमर होंगे.वहीं, दूसरा सबसे बड़ा कस्टमर मीडिल क्लास होंगे. बीते 10 सालों में 25 करोड़ भारतीय गरीबी से बाहर निकले हैं जो अपने व्हीकल ले रहा है. जैसे-जैसे तरक्की होगी लोग अपने व्हीकल को अपग्रेड करेंगे. इसका बेनिफिट ऑटो सेक्टर को मिलेगा.

इंडिया की पहली इलेक्ट्रिक कार

ऑटो एक्सपो में मारुति सुजुकी इंडिया की पहली इलेक्ट्रिक कार  Maruti eVitara  पेश की जाएगी. इसके अलावा हुंडई मोटर इंडिया की क्रेटा इलेक्ट्रिक, टाटा मोटर्स की सिएरा ईवी, सफारी ईवी और हैरियर ईवी की भी झलक देखने को मिलेगी. इसके साथ ही सुजुकी मोटरसाइकिल, हीरो मोटोकॉर्प, एमजी मोटर, मर्सिडीज बेंज और ओलेक्ट्रा ग्रीन टेक जैसी कंपनियां भी अपनी नई गाडिय़ां लॉन्च करेगी. हाल ही में मर्सिडीज बेंज ने अपनी नई जी-वैगन और महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी दो नई इलेक्ट्रिक कारें  XEV 9e और BE 6 लॉन्च की हैं. इन गाडिय़ों को लेकर युवाओं के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है. इन सभी गाडिय़ों को ऑटो एक्सपो में कंपनियां शोकेस करने वाली हैं. इसे देखने के लिए लोगों के बीच काफी उत्सुकता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-