Kho Kho World cup: भारतीय मेंस, वूमेंस टीम क्वार्टरफाइनल में पहुंची

Kho Kho World cup: भारतीय मेंस, वूमेंस टीम क्वार्टरफाइनल में पहुंची

प्रेषित समय :11:34:49 AM / Fri, Jan 17th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. भारतीय मेंस टीम ने अपना अजेय क्रम जारी रखते हुए गुरुवार (16 जनवरी) को खो-खो विश्व कप में भूटान को 71-34 से हराया और क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. इस जीत ने ग्रुप ए में भारत की शीर्ष स्थिति भी सुनिश्चित कर दी. मेजबान टीम ने पहले टर्न में ही शानदार खेल दिखाया और 32 अंक अर्जित किए. वूमेंस टीम ने भी क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है.

दूसरे टर्न में भारत ने अपनी रक्षात्मक प्रदर्शन किया और भूटान के हमलों को प्रभावी ढंग से रोका. तेजी दिखाने के बावजूद, भूटान ने तीन बैचों में केवल 18 अंक ही हासिल किए. जिसका श्रेय भारत के रणनीतिक खेल और चालाक विपक्षी मैनेजमेंट को जाता है. तीसरे टर्न में भारत ने फिर से आक्रामक रुख अपनाया. निखिल ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम को 36 अंक दिलाने में मदद की. भारतीयों ने बेहतरीन समन्वय का प्रदर्शन किया, जिसमें रनिंग टच और स्काई डाइव का प्रभावी कॉम्बिनेशन किया गया.

वहीं, भारतीय महिला टीम ने अपना अजेय अभियान जारी रखते हुए को खोखो विश्व कप में मलेशिया पर शानदार जीत से क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया. भारतीय महिला टीम की यह तीसरे मैच में तीसरी जीत थी. डिफेंडर भिलार ओपिनाबेन और मोनिका के सभी चारों टर्न में शानदार प्रदर्शन से भारत ने 80 अंक से जीत हासिल की. क्वार्टरफाइनल में उसका सामना बांग्लादेश से होगा.