युवक से 8.50 लाख ठगे, किडनैप कर जंगल में छोड़ा, जर्मनी की बजाय रूस भेज दिया

युवक से 8.50 लाख ठगे, किडनैप कर जंगल में छोड़ा, जर्मनी की बजाय रूस भेज दिया

प्रेषित समय :13:00:31 PM / Fri, Jan 17th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

कैथल. हरियाणा के कैथल जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां जर्मनी भेजने के नाम पर एक युवक से 8.50 लाख रुपये की ठगी की गई। उसे जर्मनी की बजाय रूस भेजा गया, जहां अज्ञात किडनैपर्स ने उसे बंधक बना लिया और यातनाएं दीं। युवक को अधमरी हालत में जंगल में फेंक दिया गया। पुलिस ने पीड़ित के पिता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

कैथल जिले के खरौदी गांव के रहने वाले मजीद अहमद विदेश जाने का इच्छुक था। सोशल मीडिया पर उसे एक विज्ञापन मिला, जो पंजाब के पटियाला निवासी कमलप्रीत मल्होत्रा और उनकी पत्नी अंकिता मल्होत्रा ने डाला था। यह दोनों "ब्रिटिश एकेडमी" नाम से एक कार्यालय चलाते हैं। मजीद ने जुलाई 2024 में इनसे संपर्क किया। उन्होंने मजीद को जर्मनी भेजने का झांसा देकर 8.50 लाख रुपये मांगे। पहले उसे रूस भेजने और वहां से जर्मनी पहुंचाने का वादा किया गया। मजीद ने सहमति जताकर अपना पासपोर्ट और चार लाख रुपये सौंप दिए।

12 अगस्त को मजीद नई दिल्ली से रूस रवाना हुआ। 19 अगस्त को आरोपियों ने 21 हजार रुपये और ले लिए। 29 अगस्त को मजीद ने अपने पिता से कहा कि वह जर्मनी पहुंच चुका है और बाकी रकम दे दी जाए। इसके बाद कमलप्रीत ने 4.29 लाख रुपये और ले लिए। कुछ दिनों बाद मजीद से संपर्क टूट गया। 12 सितंबर को एक अज्ञात नंबर से मजीद का फोन आया, जिसमें उसने बताया कि उसे अज्ञात किडनैपर्स ने रूस से बेला रूस ले जाकर बंधक बना लिया। वहां उसे भूखा रखा गया, जलती सिगरेट से दागा गया और मारपीट की गई।

मजीद को किडनैपर्स ने धमकाकर जर्मनी पहुंचने की झूठी जानकारी देने को मजबूर किया। इसके बाद किडनैपर्स ने उससे 700 डॉलर छीन लिए और अधमरी हालत में जंगल में फेंक दिया। स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया।20 सितंबर को मजीद ने खुद टिकट खरीदकर भारत वापसी की। इसके बाद पीड़ित के पिता सरदार अहमद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कमलप्रीत मल्होत्रा और अंकिता मल्होत्रा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।