अभिमनोज
पहली बार.... अदालत ने तलाक को तो मंजूरी दी, लेकिन अदालत ने शराबी पति को यह आदेश भी दिया कि- शादी का खर्च भी लौटाओ.
खबरें हैं कि.... पुणे में पत्नी ने पति से तलाक लिया, लेकिन संभवतया यह पहली बार था कि- पत्नी के तलाक के आवेदन को मंजूरी देते हुए अदालत ने शराबी पति को कड़ा आदेश दिया कि- उसे शादी में लिए सारे गहने और गिफ्ट भी पत्नी को वापस करना होगा.
खबरों की मानें तो.... इसके लिए तीन महीने का समय दिया गया है, यही नहीं, पत्नी को 10 लाख रुपया स्थायी गुजारा भत्ता और 10 लाख रुपया शादी का खर्च भी देने को कहा गया है.
खबरों पर भरोसा करें तो.... उक्त महिला का पति न केवल बहुत शराब पीता था, उसका व्यवहार भी गैर-जिम्मेदाराना था, वह अपनी शादी को लेकर एकदम लापरवाह था और साथ ही वह पत्नी को प्रताड़ित भी करता था, लिहाजा.... एक साल से की जा रही शारीरिक और मानसिक क्रूरता के आधार पर महिला को तलाक दे दिया गया!
पहली बार.... तलाक मंजूर, लेकिन अदालत ने शराबी पति को यह आदेश भी दिया- शादी का खर्च भी लौटाओ!
प्रेषित समय :19:41:48 PM / Fri, Jan 17th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर




