महाराष्ट्र: नासिक-पुणे हाईवे पर बड़ा हादसा, 9 की मौत, सीएम ने परिजनों को 5 लाख रुपए देने की घोषणा की

महाराष्ट्र: नासिक-पुणे हाईवे पर बड़ा हादसा, 9 की मौत

प्रेषित समय :16:31:11 PM / Fri, Jan 17th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पुणे. शुक्रवार की सुबह पुणे-नासिक हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार एक टेंपो ने एक मिनीवैन को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वो सड़क किनारे खड़ी एक खाली बस से जा टकराई. इस टक्कर के कारण मिनीवैन में सवार सभी 9 यात्री मारे गए. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये सहायता राशि ने की घोषणा की है.

बता दें, स्थानीय पुलिस के अनुसार, दुर्घटना सुबह 10 बजे के आसपास नारंगाव के आसपास हुई. घटना तब घटी जब नारायणाव जाने वाली मिनीवैन को पीछे से टेम्पो ने टक्कर मार दी. इस टक्कर के कारण मिनी वैन अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़ी बस से जा टकराई. मृतकों के परिजनों को दी जाएगी 5 लाख रुपये की सहायता राशि महाराष्?ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए पुणे-नासिक हाईवे पर नारायणगांव के पास एक भीषण दुर्घटना में 9 श्रमिकों की मौत दुख जताया और लिखा मैं प्रार्थना करता हूं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों के वारिसों को 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी.

पुणे ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख ने दुर्घटना की पुष्टि की. उन्होंने बताया मिनीवैन में सवार सभी नौ यात्रियों की दुर्घटना में मृत्यु हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि मिनीवैन में सवार लोगों के बचने का कोई मौका नहीं मिला. दुर्घटना के बाद मिनीवैन में सवार सभी नौ लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-