राजस्थान: कोटा के कोचिंग सेंटर्स पर मंडराया मौत का साया, 11 दिन में 6 मौतों से दहला

राजस्थान: कोटा के कोचिंग सेंटर्स पर मंडराया मौत का साया

प्रेषित समय :15:36:47 PM / Sat, Jan 18th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

कोटा. राजस्थान का कोटा फिर चर्चा में आ गया है. कोचिंग सिटी के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि औसतन हर दूसरे दिन शिक्षा से ताल्लुक रखने वाला कोई ना कोई व्यक्ति सुसाइड कर रहा है. ग्यारह दिन में ऐसा छटवां मामला सामने आया है. कोटा में आज सवेरे फिर से एक छात्र ने सुसाइड कर लिया है. उसका नाम मनन जैन है. मामले की जांच जवाहर नगर थाना पुलिस कर रही है.

पुलिस ने बताया कि मनन जैन बीस वर्ष का था. वह अपनी मौसी के लड़के साथ कोटा में रहकर इंजीनियर बनने के लिए पढ़ाई कर रहा था. वह अपनी नानी के घर में रह रहा था और मौसी का बेटा भी उसके साथ ही था. दोनों एक कोचिंग में पढ़ रहे थे. देर रात दोनो एक कमरे में सोए थे. आज सवेरे जब मौसी का बेटा जागा तो मनन वहां नहीं था. उठकर देखा तो खिड़की के कुंदे से मनन का शव लटक रहा था.

कोटा में जनवरी के अंदर हुई इतनी सारी मौत

पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. फिलहाल रूम को सील कर दिया गया है. मौत का कारण सामने नहीं आ सका है. कोटा में इस जनवरी जो हो रहा है वह आज तक नहीं हुआ है. सात जनवरी का हरियाणा के रहने वाले नीरज ने, आठ जनवरी को एमपी में रहने वाले अभिषेक ने सुसाइड कर लिया. नौ जनवरी को एक शिक्षक ने जान दे दी. उसके बाद 16 जनवरी को उडीसा के रहने वाले छात्र ने सुसाइड कर लिया. 16 जनवरी की शाम ही कोटा में बच्चों के साथ रह रहे रिटायर्ड फौजी ने खुद को गोली मार ली. उनके बच्चे कोटा कोचिंग से पढ़ाई कर रहे थे. उसके बाद आज सवेरे मनन की लाश मिली. इस तरह बच्चों की कोटा में जान जा रही है वो सही में चिंता का विषय खड़ा करती है. ऐसे में उसमें कोई सख्त कदम जरूर उठाया जाना चाहिए.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-