टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर अमन जायसवाल की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. अमन जायसवाल ने 'धरतीपुत्र नंदिनी' में काम किया था. अमन जायसवाल की उम्र 23 साल थी. बताया जा रहा है कि अमन की बाइक को ट्रक ने टक्कर मारी है.ये हादसा जोगेश्वरी हाइवे पर हुआ है. इस घटना को लेकर अंबोली पुलिस स्टेशन अंबोली पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि अमन जयसवाल को कामा अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. मामला अंबोली पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है. मुंबई पुलिस ने घटना की पुष्टि की है. अमन को जानने वाले बताते हैं कि उन्हें बाइक चलाने का शौक था. वो मुंबई में भी एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए बाइक का भी इस्तेमाल करते थे.