वैष्णो देवी के भक्तों के लिए खुशखबरी: प्राचीन गुफा के खुले कपाट

 वैष्णो देवी के भक्तों के लिए खुशखबरी:  प्राचीन गुफा के खुले कपाट

प्रेषित समय :11:55:18 AM / Sat, Jan 18th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अगर आप जम्मू-कश्मीर जाने की सोच रहे हैं तो यह बेस्ट मौसम है. इसमें भी अगर आप माता वैष्णो देवी का दर्शन करना चाहते हैं तो और क्या ही कहना. जी हां, वैष्णो देवी के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है. आप को माता के दर्शन तो होंगे ही, खूबसूरत नजारे भी दिखेंगे. कुदरत ने मां का सफेद चादर से श्रृंगार किया है.

दरअसल, जम्मू-कश्मीर में खूब बर्फबारी हुई है. मां वैष्णो देवी भवन और भैरो घाटी में हुई ताजा बर्फबारी से त्रिकूट पर्वत पूरी तरह सफेद हो गया है. देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं की खुशी दोगुना हो चुकी है. एक तरफ प्राचीन गुफा के कपाट खुल चुके हैं. दूसरी तरफ ताजा बर्फबारी शुरू होने से भक्तजन बेहद खुश नजर आ रहे हैं. भवन और भैरो घाटी मंदिर में श्रद्धालु दर्शन और बर्फ दोनों से आनंदित हो रहे हैं. उन्हें वैष्णो देवी में दोहरी खुशी मिल रही है. एक तो माता के अनोखे रूप का दर्शन हो रहा है. दूसरा बर्फ का भी मजा ले रहे हैं.

हालांकि, इस बर्फबारी की वजह से वैष्णो देवी भवन और आस-पास के इलाके में ठंड बढ़ गई है. तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. अगर आप अभी जा रहे हैं तो अच्छे से तैयारी कर लें. ठंड के कपड़े बैग में भर लें. जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के बाद अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने यहां अगले तीन दिनों में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.