जबलपुर. मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के प्रांगण से शनिवार 18 जनवरी 2025 को भारतीय रेलवे में विद्युतीकरण की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल कुमार तलरेजा के नेतृत्व में एक भव्य रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में जबलपुर मंडल के अधिकारियों, इंजीनियरों और कर्मचारियों ने भाग लिया और इस ऐतिहासिक मील के पत्थर को धूमधाम से मनाया.
साल 1925 में भारतीय रेलवे में विद्युतीकरण की शुरुआत हुई थी, जिसने रेलवे नेटवर्क की कार्यकुशलता, सुरक्षा और पर्यावरणीय दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण सुधार किए हैं. समय के साथ, रेलवे के इलेक्ट्रिफिकेशन ने न केवल यात्री सुविधाओं को बेहतर किया, बल्कि भारतीय रेलवे को एक आत्मनिर्भर और हरित परिवहन नेटवर्क बनाने में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया.
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल कुमार तलरेजा ने अपने संबोधन में कहा, 100 वर्षों में विद्युतीकरण के माध्यम से भारतीय रेलवे ने अपनी कार्यकुशलता में उल्लेखनीय वृद्धि की है. भविष्य में, हम और भी नई ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रतिबद्ध हैं और एक स्वच्छ, सुरक्षित और आधुनिक परिवहन प्रणाली प्रदान करेंगे.
इस समारोह में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आनंद कुमार, श्री सुनील टेलर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर निर्मला गुप्ता, सीनियर डीसीएम डॉक्टर मधुर वर्मा, सीनियर डीईई (जी) श्री रामबदन मिश्रा, सीनियर डीईई (टीआरडी) श्री संजय सिंह, सीनियर डीईई (टीआरओ) अक्षय कुमरावत, सीनियर डीएमई श्री स्वप्निल पाटिल, सीनियर डीओएम (जी) श्री अजय कुमार शुक्ला, सीनियर डीएफएम श्री रजनीकांत साहू, सीनियर डीएससी श्री मुनव्वर खान, डीईई (टीआरडी) श्री गौरव तंतुवाय, डीओएम श्री मृत्युंजय कुमार, डीईएन श्री पीके श्रीवास्तव,डीईई श्री प्रतीक खेवरकर, के साथ ही अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लिया और इस ऐतिहासिक अवसर का उत्सव मनाया. यह अवसर भारतीय रेलवे के योगदान को याद करने और उसे और अधिक मजबूत और सक्षम बनाने का है.
उक्त आयोजन को सफलतापूर्वक आयोजित करने में टीआरडी विभाग के श्री राकेश कुमार वर्मा, श्री हेमंत बैरागी और श्री दीपक पटेल एवं कछपुरा डिपो का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-