इंदिरा गांधी स्टेडियम की खराब स्थिति पर मिया ब्लिचफेल्ट ने जताई नाराजगी

इंदिरा गांधी स्टेडियम की खराब स्थिति पर मिया ब्लिचफेल्ट ने जताई नाराजगी

प्रेषित समय :12:28:16 PM / Sun, Jan 19th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. डेनमार्क की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी मिया ब्लिचफेल्ट ने इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहे इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम की अव्यवस्था की आलोचना की। इसके साथ ही, उन्होंने दिल्ली के प्रदूषण स्तर को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताया।

ब्लिचफेल्ट को पेट में संक्रमण हो गया था और वह दूसरे दौर में चीन की वांग झी यी से 21-13, 16-21, 8-21 से हार गईं। इंस्टाग्राम पर उन्होंने लिखा, "भारत में एक लंबा और थका देने वाला सप्ताह बिताने के बाद आखिरकार घर लौट आई हूं। यह लगातार दूसरा साल है जब इंडिया ओपन के दौरान मैं बीमार पड़ी हूं।" उन्होंने कहा, "यह मानना वाकई कठिन है कि कई हफ्तों की मेहनत और तैयारी खराब परिस्थितियों के कारण बेकार हो गई। यह किसी के लिए भी सही नहीं है कि हमें धुंध, कोर्ट पर पक्षियों द्वारा फैलाए गए गंदगी और हर तरफ गंदगी के बीच खेलना और अभ्यास करना पड़ा।"

ब्लिचफेल्ट ने विश्व बैडमिंटन महासंघ को टैग करते हुए कहा, "इस तरह की स्थितियां स्वास्थ्य के लिए हानिकारक और अस्वीकार्य हैं।" उन्होंने अपनी जीत और दूसरे दौर में अच्छे प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा कि वह स्थिति से संतुष्ट नहीं हैं।