छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर, एक जवान भी घायल

छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर, एक जवान भी घायल

प्रेषित समय :12:49:55 PM / Tue, Jan 21st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

रायपुर. छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता मिली है। सोमवार रात और मंगलवार सुबह हुए एक नक्सल विरोधी ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया। यह मुठभेड़ ओडिशा की सीमा से सटे मैनपुर थाना क्षेत्र के जंगलों में हुई। इस ऑपरेशन में छत्तीसगढ़ पुलिस की डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG), सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF), कोबरा (CoBRA) और ओडिशा के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की संयुक्त टीम शामिल थी।

अधिकारियों के अनुसार, रविवार रात से शुरू हुआ ऑपरेशन सोमवार को दो महिला नक्सलियों की मौत के साथ आगे बढ़ा। तलाशी के दौरान, घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। ताजा एनकाउंटर में 12 और नक्सलियों के शव बरामद किए गए, और ऑपरेशन अभी भी जारी है, जिसके चलते मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है।

इस मुठभेड़ में कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया, जिसे रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि नक्सली छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा के पास कुलारीघाट रिजर्व फॉरेस्ट में सक्रिय हैं, जिसके बाद ऑपरेशन शुरू किया गया।