लखनऊ: सऊदी अरब भेजने का झांसा देकर 2 लाख की ठगी

लखनऊ: सऊदी अरब भेजने का झांसा देकर 2 लाख की ठगी

प्रेषित समय :12:51:30 PM / Wed, Jan 22nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

फतेहपुर. जिले में ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सऊदी अरब के रियाद में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक युवक से उसके परिचित ने 2 लाख 2 हजार 500 रुपये ऐंठ लिए और फर्जी हवाई टिकट देकर लखनऊ एयरपोर्ट भेज दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी और उसके सहयोगियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हथगाम थाना क्षेत्र के अलदातपुर छिवलहा गांव निवासी श्यामू, जो पेशे से ड्राइवर हैं, ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गाजीपुर थाना क्षेत्र के टिकरी गांव का निवासी रोहित यादव उसका परिचित है। रोहित ने श्यामू से कहा कि वह उसे सऊदी अरब में गाड़ी चलाने की नौकरी दिला सकता है, जिसमें हर महीने 55,000 रुपये की कमाई होगी। रोहित ने खुद को पहले भी कई लोगों को विदेश भेजने का दावा किया और बताया कि इस प्रक्रिया में 2.50 लाख रुपये खर्च होंगे। इस पर श्यामू ने अपनी सहमति दे दी।

आरोप है कि रोहित ने श्यामू से पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज ले लिए और अपने सहयोगियों बजरंग लाल, देवेंद्र कुमार, अनीता देवी और एखलाख अहमद के फोनपे खातों पर 25 मई से 5 अक्टूबर 2024 के बीच 2,02,500 रुपये ट्रांसफर करवाए। रोहित ने श्यामू को 20 जून को लखनऊ के रेजा मेडिकल सेंटर भेजकर उसका मेडिकल कराया। इसके बाद 20 अक्टूबर को उसे मोबाइल पर सऊदी अरब के रियाद का हवाई टिकट भेजा और कहा कि लखनऊ एयरपोर्ट पर उसका आदमी मिलेगा, जो वीजा और पासपोर्ट देगा।

श्यामू जब 20 अक्टूबर को लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा, तो वहां कोई व्यक्ति नहीं मिला। बार-बार फोन करने पर भी रोहित ने कॉल नहीं उठाया। ठगी का अहसास होने पर श्यामू ने घर लौटकर अपने पैसे और कागजात वापस मांगे, तो रोहित ने टालमटोल की। जब श्यामू ने शिकायत की बात कही, तो आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।